mahakumb

PHOTOS: दुनिया के पॉपुलर रेस्टोरेंट्स जहां वेट्रेस एेसे परोसती हैं खाना

Edited By ,Updated: 10 Jul, 2016 12:20 PM

restaurents where waitress wear bikini skirts

दुनियाभर में कई ऐसे रेस्टोरेंट्स हैं, जो अपने स्वादिष्ट खाने के कारण या वहां अजीबोगरीब ढंग से खाना परोसे जाने के कारण चर्चा में रहते...

नई दिल्ली: दुनियाभर में कई ऐसे रेस्टोरेंट्स हैं, जो अपने स्वादिष्ट खाने के कारण या वहां अजीबोगरीब ढंग से खाना परोसे जाने के कारण चर्चा में रहते हैं । आज हम आपको सबसे पॉपुलर रेस्टोरेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी टेस्ट की वजह से  लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं । इन रेस्टोरेंट्स में वेट्रेस बिकिनी पहनकर तो कहीं नर्स की ड्रेस में खाना परोसती हैं।

ट्विन पिक्स
टेक्सास के बाद अब अमरीका के अन्य शहरों में भी इस रेस्टोरेंट चेन को खोला जा रहा है । हूटर्स रेस्टोरेंट्स के पूर्व ऑनर्स ने ट्विन पिक्स नाम के इस रेस्टोरेंट को खोला है।  यहां वेट्रेस छोटे स्कर्ट्स पहनकर ही डिश सर्व करती हैं ।

टिल्टेड किल्ट
अमरीका के सबसे पॉपुलर रेस्टोरेंट चेन में से एक टिल्टेड किल्ट नाम के रेस्टोरेंट में वेट्रेस स्कूल ड्रेस में लोगों को खाना सर्व करती हैं । 

हूटर्स
अमरीका में स्थित हूटर्स नाम के इस रेस्टोरेंट की शुरुआत 1983 में हुई थी । धीरे-धीरे इस रेस्टोरेंट की चेन 27 देशों के 430 लोकेशंस तक पहुंच गई । इस रेस्टोरेंट में वेट्रेस को टाइट ऑरेंज शॉर्ट्स पहनना पड़ता है ।

कैफे लू
अमरीका के इस कैफे में काम करने वाली वेट्रेस बिकिनी पहनकर ही डिश सर्व करती हैं । 

हार्ट अटैक ग्रिल
हार्ट अटैक ग्रिल नाम के इस रेस्टोरेंट में वेट्रेस नर्स का ड्रेस पहनती हैं और लोगों को खाना सर्व करती हैं । इस रेस्टोरेंट में मिलने वाले एक खाने में कुल 9 हजार कैलोरी होती है, जो हार्ट अटैक लाने के लिए काफी है ।

बोन डैडी
बोन डैडी नाम के रेस्टोरेंट में बियर के अलावा अन्य ड्रिंक्स मिलते हैं । साथ ही स्मोकिंग की भी सुविधा है । इन सारी चीजों को परोसने का काम शॉर्ट स्कर्ट पहनी वेट्रेस करती हैं ।

मग्स एंड जग्स
मग्स एंड जग्स नाम का रेस्टोरेंट अपने स्वादिष्ट खाने के कारण जाना जाता है । यहां पर वेट्रेस छोटे ड्रेसेस पहनकर लोगों को खाना सर्व करती हैं ।

द बिकिनिज स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल
ऑस्टिन और टेक्सास में स्थित द बिकिनिज स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल नाम का रेस्टोरेंट काफी पॉपुलर हो रहा है । इस रेस्टोरेंट में काम करने वाली वेट्रेसेस बिकिनी पहनकर लोगों को खाना सर्व करती हैं । 

शो-मी रेस्टोरेंट एंड बार
शो-मी रेस्टोरेंट में खाना सर्व करने वाली वेट्रेसेस स्पोर्टी लुक में नजर आती हैं ।

टीजर्स
टीजर्स नाम का रेस्टोरेंट नीदरलैंड के दम्राक में है, जहां पर वेट्रेसेस छोटे स्कर्ट में होती हैं। इस रेस्टोरेंट में लोग पीकर कई बार हंगामा भी करते हैं लेकिन मदद के लिए कोई भी सामने नहीं आता जिस कारण इसकी पहचान असुरक्षित रेस्टोरेंट के रुप में है ।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!