mahakumb

यूक्रेन को गले लगाना ब्रिटेन को पड़ रहा भारी, रूस ने 2 ब्रिटिश राजनयिक किए निष्कासित

Edited By Tanuja,Updated: 10 Mar, 2025 08:42 PM

russia expels 2 british diplomats accuses them of espionage

रूस ने सोमवार को कहा कि वह मॉस्को स्थित ब्रिटेन के दूतावास में कार्यरत दो ब्रिटिश राजनयिकों को जासूसी के आरोपों के चलते देश से निष्कासित कर रहा है। रूस की संघीय सुरक्षा ...

International Desk: अमेरिका से ठुकराए गए यूक्रेन को गले लगाना ब्रिटेन को भारी पड़ रहा है। रूस ने सोमवार को  मॉस्को स्थित ब्रिटेन के दूतावास में कार्यरत दो ब्रिटिश राजनयिकों को जासूसी के आरोपों के चलते देश से निष्कासित कर दिया। रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती' के हवाले से एक बयान में कहा कि दोनों राजनयिकों ने देश में प्रवेश की अनुमति मांगते समय गलत व्यक्तिगत जानकारी प्रदान की थी और कथित तौर पर खुफिया गतिविधियों में शामिल थे, जिससे रूस की सुरक्षा को खतरा उत्पन हुआ। उसने कोई सबूत पेश नहीं किया।

 

‘RIA नोवोस्ती' की खबर के अनुसार, राजनयिकों की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया है और उन्हें दो सप्ताह के भीतर रूस छोड़ने का आदेश दिया गया है। रूसी विदेश मंत्रालय ने एक अलग बयान में कहा कि उसने ब्रिटिश दूतावास के एक अधिकारी को तलब किया है। इसमें कहा गया है, ‘‘मास्को रूसी क्षेत्र में अघोषित ब्रिटिश खुफिया अधिकारियों की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा।'' ब्रिटेन के अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी। एफएसबी ने पिछले साल सात ब्रिटिश राजनयिकों पर जासूसी का आरोप लगाया था। सितंबर में छह निष्कासन की घोषणा की गई थी और नवंबर में एक और निष्कासन की घोषणा की गई थी। उस समय ब्रिटेन ने इन कदमों को "निराधार" बताया था।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!