Edited By Tanuja,Updated: 06 Mar, 2025 03:55 PM

रूस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृहनगर क्रीवी रीह में स्थित एक होटल पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। यह हमला 5 मार्च की रात को...
International Desk: रूस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृहनगर क्रीवी रीह में स्थित एक होटल पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। यह हमला 5 मार्च की रात को हुआ जब होटल में यूक्रेनी, अमेरिकी और ब्रिटिश नागरिकों सहित एक मानवीय संगठन के स्वयंसेवक ठहरे हुए थे। हमले के बाद, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि होटल पर हुए हमले से ठीक पहले इन नागरिकों ने होटल में प्रवेश किया था, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या ये लोग हमले में घायल हुए 31 लोगों में से थे या नहीं।
यूक्रेनी वायु सेना ने कहा कि रूस ने हमले के लिए 112 शाहिद ड्रोन और दो बैलिस्टिक इस्केंडर मिसाइलों का इस्तेमाल किया। हमले में जो हताहत हुए, उनमें चार की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए। हमले से क्रीवी रीह के आसपास के इलाके में भारी नुकसान हुआ और कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। जेलेंस्की ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे रूस द्वारा किए गए एक और युद्ध अपराध के रूप में वर्णित किया। उन्होंने कहा, "रूस जानबूझकर नागरिकों को निशाना बना रहा है और इस हमले में एक बार फिर निर्दोष लोगों की जान ले ली गई।" उन्होंने इसे "मानवता के खिलाफ एक अपराध" करार दिया।
इस हमले के बाद, यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से और अधिक समर्थन की अपील की है। यूरोपीय संघ और पश्चिमी देशों ने इस हमले की कड़ी आलोचना की है, और यूक्रेन को और सैन्य सहायता देने का वादा किया है। रूस की ओर से अभी तक इस हमले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, रूस ने पहले भी यूक्रेन के नागरिक क्षेत्रों पर हमले किए हैं, जिनमें अस्पताल, स्कूल और नागरिक इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया गया है। यह हमला रूस के जारी सैन्य अभियान की एक और कड़ी के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें रूस ने यूक्रेनी नागरिकों के खिलाफ आक्रमण जारी रखा हुआ है। यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि वे हमले के कारणों की जांच कर रहे हैं और घायल नागरिकों के इलाज के लिए सभी संभव कदम उठा रहे हैं।