Edited By Tanuja,Updated: 04 Nov, 2024 01:00 PM
सना शरीफ मर्डर केस ( Sara Sharif murder Case) में हाल ही में ब्रिटेन की अदालत में सामने आया है, जहां कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। सरकारी वकील ने बताया कि सना की मौत से पहले ...
London: सना शरीफ मर्डर केस ( Sara Sharif murder Case) में हाल ही में ब्रिटेन की अदालत में सामने आया है, जहां कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। सरकारी वकील ने बताया कि सना की मौत से पहले उसे पूरी रात उठक-बैठक करने के लिए मजबूर किया गया था। इस दौरान बच्ची पर ज़ुल्म और बढ़ गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस दिन सना की मौत हुई, उस दिन सुबह वह चक्कर खाकर रसोई में गिर गई थी। वकील ने बताया कि सना के सौतेली मां और उनकी दो बहनों के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत से भी मामले के महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।
सना का परिवार मूल रूप से पाकिस्तान से है। उसके पिता शरीफ, सौतेली माँ बेइनाश बतूल और भाई फैसल मलिक पर हत्या का मामला चल रहा है। सना अगस्त 2023 में अपने घर में मृत पाई गई थी। कोर्ट में बताया गया कि सना को पिछले दो वर्षों से लगातार शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। साक्ष्यों के अनुसार, उसके शरीर पर जलने के निशान और अन्य चोटों के प्रमाण मिले हैं। बताया गया कि शरीफ छोटी-छोटी बातों पर उसे बुरी तरह पीटता था। हत्या के दिन बच्ची को इतनी बेरहमी से मारा गया कि उसकी जान चली गई।
सना हमेशा सदमे में रहती थी और स्कूल जाना भी छोड़ दिया था। लगातार हो रहे ज़ुल्म ने उसे कमजोर बना दिया था और वह ठीक से चल पाने की स्थिति में नहीं थी। रिपोर्ट्स में उल्लेख है कि शरीफ अपनी पत्नी को सना की चोटों को मेकअप से छिपाने के लिए कहता था, ताकि पड़ोसी उसके बारे में जान न सकें। सना के शव के पास एक पत्र मिला था, जिसमें हत्या की बात स्वीकार की गई थी। इसके बाद, शरीफ ने हत्या के बाद पाकिस्तान में जाकर पुलिस को फोन किया और कहा कि उसने सना को अत्यधिक मारा। यह बेहद भयानक है कि उसने अपनी बेटी के साथ ऐसा किया और फिर इस घटना को छुपाने की कोशिश की।