लाओस में जहरीली शराब का कहर, एक और युवती की मौत... अब तक 6 पर्यटकों की गई जान

Edited By rajesh kumar,Updated: 22 Nov, 2024 07:04 PM

second australian woman dies after drinking poisonous alcohol laos

लाओस में जहरीली शराब पीने से गंभीर रूप से बीमार हुई दूसरी ऑस्ट्रेलियाई युवती होली बाउल्स (19) की भी मौत हो गई। यह जानकारी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में बाउल्स परिवार के द्वारा भेजे गए बयान से प्राप्त हुई।

इंटरनेशनल डेस्क: लाओस में जहरीली शराब पीने से गंभीर रूप से बीमार दूसरी ऑस्ट्रेलियाई युवती की भी बैंकॉक के एक अस्पताल में मौत हो गई जिससे इस मामले में मरने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। लाओस में एक सप्ताह से अधिक समय पहले जहरीली शराब पीने के बाद गंभीर रूप से बीमार होली बाउल्स (19) कई दिनों तक अस्पताल में रहीं। ऑस्ट्रेलियन नेटवर्क 10 और अन्य ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को भेजे गए एक बयान में बाउल्स के परिजनों ने कहा, ‘‘हमें यह कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारी खूबसूरत लड़की होली का निधन हो गया।''

वांग विएंग के पर्यटन पुलिस कार्यालय के एक अधिकारी ने अपना नाम बताने से इनकार करते हुए शुक्रवार को समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस' (एपी) को बताया कि इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन अभी तक कोई आरोप दायर नहीं किया गया है। दक्षिण-पूर्व एशिया में पर्यटक पुलिस कार्यालय आम हैं और इन्हें विशेष रूप से पर्यटकों और विदेशियों से जुड़ी अन्य घटनाओं में मदद करने के लिए स्थापित किया गया है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने लाओस में यात्रा कर रहे नागरिकों के लिए स्वास्थ्य चेतावनी शुक्रवार को जारी की, जिसमें ‘‘वांग विएंग में संदिग्ध मेथनॉल विषाक्तता, जो संभवतः मेथनॉल-मिश्रित मादक पेय के सेवन के कारण हुई है'' के लिए चेतावनी जारी की है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को बताया था कि 19 वर्षीय नागरिक बियांका जोन्स की थाई अस्पताल में मौत हो गई तथा उसकी दोस्त बाउल्स की भी स्थिति गंभीर है और उसका इलाज जारी है। ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने बताया कि 28 वर्षीय ब्रिटिश महिला सिमोन व्हाइट की भी लाओस में संदिग्ध मेथनॉल विषाक्तता से मौत हो गई।

लाओस में एक अमेरिकी और डेनमार्क के दो अन्य पर्यटकों की भी मौत हो गई हालांकि मृत्यु के कारणों के बारे में विस्तृत जानकारी जारी नहीं की गई है। न्यूजीलैंड के विदेश मंत्रालय ने बताया कि लाओस में संदिग्ध मेथनॉल विषाक्तता से उनके देश का एक नागरिक बीमार है। लाओस एक पार्टी वाला कम्युनिस्ट देश है, जहां कोई संगठित विपक्ष नहीं है और सरकार जानकारी पर कड़ी नजर रखती है। अधिकारियों ने इस मामले में कोई विवरण जारी नहीं किया है। विदेश मंत्रालय ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। एपी

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!