Edited By Tanuja,Updated: 04 Jan, 2025 08:16 PM
उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के अशांत कुर्रम जिले के उपायुक्त ( Kurram deputy commissioner) शनिवार को उस समय घायल हो गए जब हमलावरों ने उनके काफिले पर गोलीबारी
Peashawar: उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के अशांत कुर्रम जिले के उपायुक्त ( Kurram deputy commissioner) शनिवार को उस समय घायल हो गए जब हमलावरों ने उनके काफिले पर गोलीबारी की। यह घटना सांप्रदायिक हिंसा प्रभावित जिले में दो विरोधी पक्षों के बीच शांति समझौते के कुछ दिनों बाद हुई है। सूत्रों के अनुसार, यह घटना बागान के पास कोजलाई बाबा गांव में उस वक्त हुई जब निवासियों ने सैन्य वाहनों पर गोलीबारी कर दी, जिसमें कुर्रम के उपायुक्त जावेदुल्लाह महसूद और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। महसूद 85 दिनों बाद मुख्य पेशावर-सद्दा-थॉल-पाराचिनार सड़क के खुल जाने पर जिले में खाद्य सामग्री ले जाने के लिए सहायता काफिले की व्यवस्था की समीक्षा करने क्षेत्र में आए थे।
सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी सरकारी अधिकारियों और मुख्य सड़क को अवरुद्ध करने वाले प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत के दौरान हुई। महसूद को तीन गोलियां लगीं और उन्हें इलाज के लिए लोअर अलीजई तहसील के एक अस्पताल में ले जाया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तीन प्रदर्शनकारी घायल भी हुए हैं। एक सैन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें संदेह है कि हमले में स्थानीय तत्व शामिल हैं।''
खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर मुहम्मद अली सैफ ने कहा कि कुर्रम में स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि काफिले की सुरक्षा के लिए यात्रा एवं सुरक्षा संबंधी सभी प्रबंध किए गए हैं। कोहाट आयुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) के साथ घटनास्थल पर मौजूद बैरिस्टर सैफ ने कहा, ‘‘उपायुक्त की सर्जरी की जा रही है लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है।'' खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंडी और प्रांतीय मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने हमले की निंदा की। गंडापुर ने गोलीबारी की निंदा की और वरिष्ठ अधिकारियों से घटना की रिपोर्ट मांगी। उन्होंने गोलीबारी में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।