Edited By Tanuja,Updated: 27 Jan, 2025 04:39 PM
पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत की पुलिस ने एक वरिष्ठ पत्रकार को "पंजाबी अधिकारियों की हत्या को वैध" बताने पर आतंकवाद के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया...
Islamabad: पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत की पुलिस ने एक वरिष्ठ पत्रकार को "पंजाबी अधिकारियों की हत्या को वैध" बताने पर आतंकवाद के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया है। दैनिक ‘खबरें' के पूर्व संपादकीय प्रभारी और कई पुस्तकों के लेखक राज़िश लियाकतपुरी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। लियाकतपुरी लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले से ताल्लुक रखते हैं। पत्रकार पर इलेक्ट्रॉनिक अपराध निवारण अधिनियम (पीईसीए) की विभिन्न धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया, "पुलिस ने पत्रकार और लेखक राज़िश लियाकतपुरी के खिलाफ आतंकवाद और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर पंजाबी अधिकारियों की हत्या को कानूनन सही बताया था और पंजाब में एक नए प्रांत - सरायकिस्तान - को पंजाबी प्रशासन के चंगुल से मुक्त करने की मांग की थी।" राज़िश के परिवार और लियाकतपुर के पत्रकारों ने आरोप लगाया कि उन्हें तीन दिन पहले पुलिस की छापेमारी के बाद हिरासत में लिया गया था। उन्हें अज्ञात स्थान पर अवैध हिरासत में रखा और शनिवार रात तक उनकी गिरफ्तारी नहीं दिखाई और रविवार तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।
‘डॉन' अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, राज़िश के परिवार और लियाकतपुर के पत्रकारों ने आरोप लगाया कि सराइकी भाषा के लिए आवाज उठाने के कारण उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। पंजाब प्रांत के दक्षिणी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का मानना है कि मध्य पंजाब का शासक वर्ग दक्षिणी क्षेत्र के संसाधनों का दोहन कर रहा है, इसलिए इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया। उनका मानना है कि सरायकिस्तान का गठन दक्षिणी पंजाब के लोगों की समस्याओं का समाधान कर सकता है।