शहबाज शरीफ ने जो बाइडेन को लिखा पत्र, जेल में कैद पाकिस्तानी महिला की रिहाई की मांग

Edited By Parminder Kaur,Updated: 18 Oct, 2024 05:35 PM

shehbaz sharif wrote letter to joe biden for release of pakistani woman

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को पत्र लिखकर उस पाकिस्तानी महिला की रिहाई की मांग की है, जो आतंकवाद के आरोप में अमेरिका में 86 साल की जेल की सजा काट रही है। यह जानकारी इस्लामाबाद की एक अदालत में शुक्रवार को...

इंटरनेशनल डेस्क. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को पत्र लिखकर उस पाकिस्तानी महिला की रिहाई की मांग की है, जो आतंकवाद के आरोप में अमेरिका में 86 साल की जेल की सजा काट रही है। यह जानकारी इस्लामाबाद की एक अदालत में शुक्रवार को सरकारी वकील ने दी।

PunjabKesari

शहबाज शरीफ के पत्र की एक प्रति अदालत में पेश की गई, जहां अमेरिका में प्रशिक्षित तंत्रिका तंत्र विज्ञानी आफिया सिद्दिकी की बहन की याचिका पर सुनवाई चल रही थी। आफिया को 2010 में अमेरिकी नागरिकों की हत्या के प्रयास और अन्य आरोपों में दोषी ठहराया गया था।

PunjabKesari

आफिया का नाम तब चर्चा में आया, जब उसने अमेरिका छोड़ दिया और 11 सितंबर 2011 को हुए आतंकवादी हमलों के कथित साजिशकर्ता खालिद शेख मोहम्मद से शादी कर ली। 2008 में अफगानिस्तान में अमेरिकी अधिकारियों के साथ झड़प के दौरान वह घायल हो गई थी और कहा जाता है कि उसने अमेरिकी अधिकारियों पर गोली चलाई थी।

शरीफ के 13 अक्टूबर को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आफिया ने अब तक 16 साल जेल में बिताए हैं और मामले को दया की नजर से देखने की आवश्यकता है। उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ वर्षों में कई पाकिस्तानी अधिकारियों ने उसके स्वास्थ्य और उपचार को लेकर गंभीर चिंता जताई है, जिससे उसके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ा है। शरीफ ने बाइडन से अनुरोध किया कि आफिया की बहन की क्षमादान याचिका स्वीकार की जाए और मानवीय आधार पर उसकी रिहाई का आदेश दिया जाए।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!