Shocking: गर्दन चटकाना बन सकता है खतरनाक, Chiropractic थेरेपी के बाद महिला की मौत!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 30 Jan, 2025 10:36 AM

shocking cracking the neck can become dangerous

ब्रिटेन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला की मौत Chiropractic थेरेपी लेने के बाद हो गई। 29 वर्षीय जोआना को जिम में वर्कआउट के दौरान गर्दन में हल्का दर्द महसूस हुआ था लेकिन कुछ सप्ताह बाद उन्होंने Chiropractic ट्रीटमेंट लिया...

इंटरनेशनल डेस्क। ब्रिटेन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला की मौत Chiropractic थेरेपी लेने के बाद हो गई। 29 वर्षीय जोआना को जिम में वर्कआउट के दौरान गर्दन में हल्का दर्द महसूस हुआ था लेकिन कुछ सप्ताह बाद उन्होंने Chiropractic ट्रीटमेंट लिया और इसके बाद उनकी मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के गाने से सबका पसंदीदा बना 0295 फैंसी नंबर, 1 लाख रुपए में होगा नीलाम

 

क्या था मामला? 

सितंबर 2021 में जोआना को जिम में वर्कआउट के दौरान गर्दन में तेज दर्द महसूस हुआ। इसके बाद उन्होंने अस्पताल जाकर जांच करवाई लेकिन डॉक्टरों के कहने पर लम्बर पंक्चर टेस्ट कराने के बजाय उन्होंने Chiropractic थेरेपी लेने का निर्णय लिया। Chiropractic थेरेपी एक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति है जो शरीर के जोड़ और मांसपेशियों को ठीक करने का काम करती है।

PunjabKesari

 

Chiropractic थेरेपी का असर जोआना की गर्दन की धमनियों में पहले से ही मामूली क्रैक था (जिसे Arterial Dissection कहा जाता है)। Chiropractic ट्रीटमेंट के दौरान यह क्रैक और बढ़ गया जिससे रक्त प्रवाह बाधित हो गया और स्ट्रोक का खतरा पैदा हो गया। अक्टूबर 2021 में जब उन्होंने अपना आखिरी Chiropractic सेशन लिया तो उन्हें चक्कर आना, डबल विजन, बोलने में दिक्कत और हाथ-पैर में झनझनाहट महसूस होने लगी। Chiropractor ने उन्हें अस्पताल जाने की सलाह दी लेकिन जोआना ने इसे नजरअंदाज कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: भारत में केवल 19% महिलाएं उच्च पदों पर, Career और Family के बीच संतुलन सबसे बड़ी चुनौती

 

मौत का कारण जोआना की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीन दिन बाद उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि जोआना को "कनेक्टिव टिशू डिसऑर्डर" नामक एक दुर्लभ बीमारी थी जिसके कारण उनकी रक्त धमनियां कमजोर थीं। इसके अलावा उन्हें माइग्रेन भी था। रिपोर्ट के अनुसार Chiropractic थेरेपी और उनकी पहले से मौजूद स्वास्थ्य समस्याओं के संयुक्त प्रभाव से उनकी मौत हो गई।

वहीं यह घटना एक चेतावनी है कि अगर शरीर में किसी तरह का दर्द या समस्या हो तो उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए और चिकित्सक की सलाह पर उचित उपचार कराना चाहिए।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!