Edited By Tanuja,Updated: 20 Mar, 2025 11:54 AM

अलास्का में हाल ही में हुई विमान दुर्घटना के मामले की जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई है कि इस छोटे यात्री विमान में बर्फीली परिस्थितियों के लिहाज से आधा टन वजन अ.
International Desk: अलास्का में हाल ही में हुई विमान दुर्घटना के मामले की जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई है कि इस छोटे यात्री विमान में बर्फीली परिस्थितियों के लिहाज से आधा टन वजन अधिक था। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने बुधवार को जारी एक प्रारंभिक रिपोर्ट में जानकारी दी। छह फरवरी को उनालाक्लीट से नोम जा रही ‘बेरिंग एयर' की उड़ान अलास्का में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिससे इसमें सवार सभी 10 यात्रियों की जान चली गई थी।
ये भी पढ़ेंः-पुतिन की पॉवर ! ट्रंप को भी फोन कॉल के लिए कराया 1 घंटा इंतजार, फिर की बात, Video ने मचाया तहलका
अलास्का क्षेत्र में एनटीएसबी का नेतृत्व करने वाले क्लिंट जॉनसन ने बताया कि जांच में अभी तक यही सामने आया है कि विमान में वजन अधिक था। अंतिम रिपोर्ट तैयार होने में एक साल या उससे अधिक समय लग सकता है। रिपोर्ट में बताया गया कि दुर्घटना के बाद विमान की सामग्री की समीक्षा से पता चला कि प्रस्थान के समय इसका अनुमानित वजन 4,475 किलोग्राम था यानी बर्फीली परिस्थितियों के लिहाज विमान का ‘टेकऑफ' वजन लगभग 480 किलोग्राम अधिक था। एपी खारी शोभना शोभना