Breaking




Mark Zuckerberg का दावा: मोबाइल फोन होंगे विदा, अब आने वाला है स्मार्ट चश्मों का दौर

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 15 Jan, 2025 11:07 AM

smart glasses will be the future according to mark zuckerberg

मोबाइल फोन आजकल लोगों की दिनचर्या का अहम हिस्सा बन चुका है और इसके बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल हो गया है लेकिन तकनीक में बदलाव के साथ पुराने उपकरणों की जगह नए उपकरण लेने लगे हैं। ऐसा ही कुछ मोबाइल फोन के साथ भी होने वाला है। मेटा के सीईओ मार्क...

इंटरनेशनल डेस्क। मोबाइल फोन आजकल लोगों की दिनचर्या का अहम हिस्सा बन चुका है और इसके बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल हो गया है लेकिन तकनीक में बदलाव के साथ पुराने उपकरणों की जगह नए उपकरण लेने लगे हैं। ऐसा ही कुछ मोबाइल फोन के साथ भी होने वाला है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का मानना है कि मोबाइल फोन की तकनीक अब पुरानी हो चुकी है और भविष्य में स्मार्ट ग्लास (चश्मे) मोबाइल फोन की जगह लेंगे।

 

PunjabKesari

 

जुकरबर्ग का कहना है कि आने वाले दस सालों में स्मार्ट ग्लास की लोकप्रियता और उपयोगिता स्मार्टफोन से भी ज्यादा हो जाएगी। लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल केवल कुछ विशेष कामों के लिए करेंगे जबकि अधिकांश काम वे स्मार्ट ग्लास के जरिए कर पाएंगे। मेटा और एप्पल जैसी कंपनियां इस तकनीक पर काम कर रही हैं। मेटा रे-बैन के साथ मिलकर स्मार्ट ग्लास बनाने की तैयारी कर रही है जबकि सैमसंग और गूगल भी एआई फीचर्स के साथ स्मार्ट ग्लासेज लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।

 

PunjabKesari

 

स्मार्ट ग्लास की खासियतें

आसान इंटरफेस: स्मार्ट ग्लास में ऑगमेंटेड रियलिटी (संवर्धित वास्तविकता) तकनीक का इस्तेमाल होगा जो यूजर्स को डिजिटल फीचर्स के साथ कई सुविधाएं प्रदान करेगा। इन ग्लासेज में डिस्प्ले न केवल नोटिफिकेशंस बल्कि नेविगेशन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी दिखाएगा।

 

सिर्फ बोलकर काम करें: इन स्मार्ट ग्लासेस का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यूजर्स को हाथों से काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे सिर्फ बोलकर मैसेज भेजने और कॉल करने में सक्षम होंगे।

 

PunjabKesari

बिल्ट-इन स्पीकर्स: इन ग्लासेस में बिल्ट-इन स्पीकर्स भी होंगे जो ऑडियो नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी देंगे जिससे यूजर्स को और भी बेहतर अनुभव मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें: चाउमीन का बहाना लेकिन इरादा खतरनाक! रेस्टोरेंट में प्रेमी ने Girlfriend को मारी गोली

 

संचार और कनेक्टिविटी का नया तरीका: जुकरबर्ग के अनुसार इन स्मार्ट ग्लासेस के साथ मेटा की एआई के साथ इंटरेक्शन की सुविधा मिलेगी जिससे डिजिटल चीजों को देखने और अनुभव करने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा।

बता दें कि भविष्य में स्मार्टफोन की जगह स्मार्ट ग्लास ले सकते हैं। मेटा और अन्य टेक कंपनियां इस तकनीक को लेकर बड़े बदलाव की दिशा में काम कर रही हैं जिससे लोगों के जीवन को और भी सरल और प्रभावी बनाया जा सके।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!