जासूसी के आरोप में जेल में बंद चीनी पत्रकार के बेटे ने लगाई गुहार- मेरे पिता को रिहा कर दो

Edited By Tanuja,Updated: 25 Feb, 2025 07:11 PM

son of chinese journalist jailed for espionage calls for his father s release

जासूसी के आरोपी चीन के एक पत्रकार के बेटे ने अपने पिता को इस मामले में सात वर्ष की जेल की सजा से मुक्त किए जाने की अपील की है। डोंग युयु कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा संचालित एक समाचार पत्र के...

Washington:  जासूसी के आरोपी चीन के एक पत्रकार के बेटे ने अपने पिता को इस मामले में सात वर्ष की जेल की सजा से मुक्त किए जाने की अपील की है। डोंग युयु कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा संचालित एक समाचार पत्र के वरिष्ठ संपादक थे और उन्हें फरवरी 2022 में उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह बीजिंग में एक जापानी राजनयिक के साथ दोपहर का भोजन कर रहे थे। डोंग यिफू ने सोमवार को वाशिंगटन में नेशनल प्रेस क्लब में कहा कि उनके पिता अपनी सजा के खिलाफ अपील करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने जापानी अधिकारियों से यह साबित करने में मदद करने का आग्रह किया कि जापानी राजनयिकों के साथ डोंग युयु की बैठकों का जासूसी से कोई लेना-देना नहीं था।


ये भी पढ़ेः- कतर एयरवेज की उड़ान दौरान यात्रियों के साथ महिला की लाश ने किया सफर, कपल ने सुनाया डरावना अनुभव

 

उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रेस की आजादी का मुद्दा है। यह मानवाधिकार का मुद्दा है। इसका राष्ट्रीय सुरक्षा या जासूसी से कुछ लेना-देना नहीं है।'' चीन के विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में टिप्पणी किये जाने के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। डोंग युयु इससे पहले ‘गुआंगमिंग डेली' में कार्यरत थे। यह अखबार किसी समय अधिक उदार माना जाता था। डोंग ने संवैधानिक लोकतंत्र, राजनीतिक सुधार और आधिकारिक जवाबदेही के पक्ष में तर्क देते हुए लेख लिखे थे। डोंग की गिरफ्तारी ‘गुआंगमिंग डेली' अखबार से सेवानिवृत्त होने की उनकी योजना से मात्र दो महीने पहले हुई थी।

ये भी पढ़ेः- पंजाबी युवक सबकुछ लुटाकर गया अमेरिका, डिपोर्ट होकर लौटा तो सुनाई सफर की भयावह दास्तां- रास्ते में लाशें व हड्डियां... 
 

डोंग की गिरफ्तारी ने चीन भर के पत्रकारों और राजनयिकों को स्तब्ध कर दिया था। पत्रकारों के लिए समाचार प्राप्त करने के दौरान राजनयिकों से संपर्क बनाए रखना आम बात है। डोंग यिफू ने बताया कि बाद में उनकी मां ने अदालत में सुना कि जापानी राजनयिकों के साथ आठ मुलाकातों को उनके पिता के खिलाफ सबूत के तौर पर सूचीबद्ध किया गया था। उन्होंने बताया कि डोंग युयु के वकील महीने में एक बार पत्रकार से मिल सकते हैं और उनकी पत्नी के हस्तलिखित पत्र ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने अपील के लिए 45 पृष्ठों का हस्तलिखित दस्तावेज तैयार किया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने पिछले शुक्रवार को ‘एक्स' पर एक पोस्ट में डोंग युयु की तत्काल और बिना शर्त रिहाई का आह्वान किया था।  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    174/8

    20.0

    Royal Challengers Bangalore

    177/3

    16.2

    Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

    RR 8.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!