mahakumb

दक्षिण कोरिया ने भी चीन के AI एप “Deepseek' पर लगाई रोक, देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया

Edited By Tanuja,Updated: 17 Feb, 2025 04:00 PM

south korea bans new downloads of china s deepseek ai

चीन के कृत्रिम मेधा (AI) स्टार्टअप (Deepseek) के चैटबॉट ऐप को डाउनलोड करने पर दक्षिण कोरिया (South Korea) में अस्थाई तौर पर...

International Desk: चीन के कृत्रिम मेधा (AI) स्टार्टअप (Deepseek) के चैटबॉट ऐप को डाउनलोड करने पर दक्षिण कोरिया (South Korea) में अस्थाई तौर पर रोक लगा दी गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। चीन के कृत्रिम मेधा स्टार्टअप  Deepseek को लेकर चिंताएं हैं कि यह बेहद संवेदनशील जानकारी एकत्र कर रहा है। दक्षिण कोरिया के व्यक्तिगत सूचना संरक्षण आयोग ने कहा कि ‘डीपसीक' के ऐप को शनिवार शाम को ‘एप्पल' के ऐप स्टोर और ‘गूगल प्ले' के स्थानीय संस्करणों से हटा दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः- वो खास पल जो बन गया इतिहासः  ट्रंप ने कुर्सी खींचकर PM मोदी को बिठाया, खुद पीछे खड़े रहे ( देखें वीडियो)

 

आयोग ने कहा कि कंपनी ने ऐप को पुनः लॉन्च करने से पहले गोपनीयता सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए एजेंसी के साथ काम करने पर सहमति व्यक्त की है। यह कार्रवाई उन उपयोगकर्ताओं को प्रभावित नहीं करेगी जिन्होंने पहले से ही अपने फोन पर ‘डीकसीक' डाउनलोड कर लिया है या जो इसे निजी कंप्यूटर पर इस्तेमाल करते हैं। दक्षिण कोरियाई आयोग के जांच प्रभाग के निदेशक नैम सेओक ने देश में डीपसीक के उपयोगकर्ताओं को सलाह दी है कि वे अपने मोबाइल से ऐप को हटा दें या जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक उन उपकरणों में व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करने से बचें जिसमें इन्हें डाउनलोड किया गया है।


 ये भी पढ़ेंः-  युद्धविराम डील पर संकट के बादल ! US विदेश मंत्री ने कहा- हमास का ‘खात्मा जरूरी', ट्रंप प्लान के लिए गाजा खाली करें फिलीस्तीनी
 

दक्षिण कोरिया की कई सरकारी एजेंसियों और कंपनियों ने या तो Deepseek को प्रतिबंधित कर दिया है या कर्मचारियों के काम के लिए इस ऐप का उपयोग करने पर रोक लगा दी है। नैम ने कहा कि दक्षिण कोरियाई गोपनीयता आयोग ने पाया कि कंपनी में तीसरे पक्ष को डेटा हस्तांतरित करने के बारे में पारदर्शिता की कमी है और संभवतः अत्यधिक व्यक्तिगत जानकारी एकत्र की गई थी।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!