दक्षिण कोरिया में विमान क्रैश से ठीक पहले यात्री ने फैमिली को भेजा ये संदेश-'क्या मुझे अपने...', फिर हो गया ब्लास्ट

Edited By Tanuja,Updated: 29 Dec, 2024 07:52 PM

south korea plane crash should i say last words flyer s text to family

रविवार सुबह दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटना ने शोक और दुख की लहर दौड़ा दी।  एक विमान जिसमें 181 लोग सवार थे, दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई...

International Desk: रविवार सुबह दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटना (South Korea Plane Crash) ने शोक और दुख की लहर दौड़ा दी।  एक विमान जिसमें 181 लोग सवार थे, दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। इस दुर्घटना में कम से कम 179 लोगों की मौत हो गई। मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  जहां यह हादसा हुआ यात्रियों के परिवार और दोस्त पहुंचे, और वे अपने प्रियजनों की तलाश में जुट गए। एक परिवार ने बताया कि उन्होंने दुर्घटना से कुछ ही मिनट पहले विमान में सवार यात्री से एक संदेश प्राप्त किया, जिसमें बताया गया कि विमान के पंख में एक पक्षी फंस गया है। इसके बाद दूसरा संदेश आया, जिसमें लिखा था, "क्या मुझे अपने आखिरी शब्द कहने चाहिए?"


 

दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, कई स्थानीय लोगों ने विमान के इंजन में आग देखी और दुर्घटना के दौरान कई धमाकों की आवाजें सुनीं। एक गवाह ने बताया, "मैंने विमान को उतरते हुए देखा और सोचा कि वह लैंड कर रहा है, तभी मैंने एक तेज़ रोशनी देखी... फिर एक जोरदार धमाका हुआ और हवा में धुंआ फैल गया, उसके बाद मुझे लगातार धमाकों की आवाज सुनाई दी।" यह गवाह हवाई अड्डे से करीब 4.5 किलोमीटर दूर टहल रहा था। दुर्घटना से कुछ मिनट पहले: एक अन्य गवाह ने बताया कि दुर्घटना से लगभग पांच मिनट पहले उसने "धातु के खुरचने" की आवाजें सुनी थीं। फिर उसने देखा कि विमान लैंडिंग में असफल हो गया और ऊपर की ओर चढ़ने लगा, इसके बाद एक विस्फोट की आवाज आई और काले धुएं का गुबार आसमान में फैल गया। यह सब कुछ कुछ ही सेकंडों में हुआ।

 


अधिकारियों के अनुसार, थाईलैंड के बैंकॉक से लौट रहे विमान ने मुआन हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग के दौरान आग पकड़ ली। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विमान रनवे पर फिसलते हुए दीवार से टकराता है और उसके बाद एक जोरदार धमाका सुनाई देता है।अग्निशमन विभाग ने दुर्घटना पर बयान जारी करते हुए कहा, "विमान पूरी तरह से नष्ट हो चुका है और मृतकों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। हम अवशेषों की पहचान करने में लगे हुए हैं, जो समय ले रहा है।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!