ब्रिटेन में  साइक्लोन Darragh से भारी तबाही; हवाई व रेल यातायात बाधित,  दुर्लभ "रेड वार्निंग" जारी

Edited By Tanuja,Updated: 08 Dec, 2024 01:05 PM

strong wind warnings continue in wake of storm darragh

साइक्लोन दर्राघ (Darragh) ने ब्रिटेन और आयरलैंड में भारी तबाही मचाई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। तूफान के कारण तेज हवाओं और....

London: साइक्लोन दर्राघ (Darragh) ने ब्रिटेन और आयरलैंड में भारी तबाही मचाई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। तूफान के कारण तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश ने हजारों घरों और व्यवसायों को प्रभावित किया। ब्रिटेन में लगभग 60,000 स्थानों पर बिजली गुल हो गई, जिसमें वेल्स में 35,000 और दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में 19,000 से अधिक घर और कार्यालय शामिल हैं। कार्डिफ़ एयरपोर्ट ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शनिवार दोपहर तक रनवे बंद रखा। लिवरपूल और मैनचेस्टर सहित अन्य हवाई अड्डों पर उड़ानें या तो रद्द कर दी गईं या देरी से चलीं। इसने हवाई यात्रियों को बड़ी असुविधा में डाल दिया।  

 

नेशनल रेल ने चेतावनी दी कि तूफान के कारण पूरे वीकेंड इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड में रेल सेवाएं बाधित रहेंगी। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण रेल ट्रैक और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा, जिससे यात्रा में देरी और रद्दीकरण हुआ। तूफान के कारण शनिवार को होने वाले कई खेल आयोजन भी रद्द कर दिए गए। मर्सीसाइड डर्बी, जो एवर्टन और लिवरपूल के बीच खेला जाना था, खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया। इसके अलावा, अन्य फुटबॉल और रग्बी मैच भी रद्द कर दिए गए। ब्रिटेन के मौसम विभाग ने तेज हवाओं के लिए दुर्लभ "रेड वार्निंग" जारी की, जो दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड और वेल्स में शनिवार दोपहर तक प्रभावी रही। अन्य क्षेत्रों में "एम्बर" और "येलो वार्निंग" भी जारी की गई। साथ ही, 100 से अधिक बाढ़ चेतावनियां और अलर्ट जारी किए गए, जिससे तटीय इलाकों में खतरा और बढ़ गया।  

  
आयरलैंड में साइक्लोन दर्राघ का प्रभाव और ज्यादा देखने को मिला। लगभग 4 लाख घर, दुकानें और ऑफिस बिजली कटौती से प्रभावित हुए। कई उड़ानें रद्द कर दी गईं और मौसम की चरम स्थितियों के कारण रेल सेवाएं भी बाधित रहीं।यह इस साल का चौथा बड़ा तूफान है, जिसने ब्रिटेन और आयरलैंड में तबाही मचाई। तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ उखड़ गए, इमारतों को नुकसान पहुंचा और बाढ़ का खतरा बढ़ गया। प्रशासन ने आपातकालीन सेवाओं को तैनात किया और लोगों से घरों के अंदर रहने और सावधानी बरतने की अपील की। ब्रिटिश और आयरिश सरकारों ने आपातकालीन टीमें तैनात कीं और प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लोगों को बिजली संकट से निपटने के लिए जरूरी उपकरण जैसे टॉर्च और पावर बैंक रखने की सलाह दी गई। तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए।  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!