स्वाजीलैंड किंग ने बदल दिया देश का नाम, नागरिक नाराज

Edited By Tanuja,Updated: 21 Apr, 2018 06:30 PM

swaziland s king renames his country the kingdom of eswanti

साउथ अफ्रीकी देश स्वाजीलैंड के राजा मस्वाती तृतीय ने देश की आजादी के 50 साल पूरे होने पर आयोजित एक प्रोग्राम में अपने देश का नाम बदलकर ''द किंगडम ऑफ इस्वातिनी'' रखने की घोषणा की है...

लोबांबाः  साउथ अफ्रीकी देश स्वाजीलैंड के राजा मस्वाती तृतीय ने देश की आजादी के 50 साल पूरे होने पर आयोजित एक प्रोग्राम में अपने देश का नाम बदलकर 'द किंगडम ऑफ इस्वातिनी' रखने की घोषणा की है।  इस्वातिनी का अर्थ होता है 'स्वाजियों की भूमि'। राजा मस्‍वाती स्‍वाजीलैंड को नया नाम देना चाहते हैं इस इरादे की भनक दुनिया भर को काफी पहले से थी।

PunjabKesari
उनका इरादा साल 2017 में संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते हुए, और उससे भी पहले साल 2014 में स्‍वाजीलैंड की संसद के उद्घाटन के वक्त भी सामने आया था जब उन्‍होंने अपने देश के लिए इस्वातिनी नाम का इस्तेमाल किया था। नाम बदलने के पीछे राजा का तर्क था कि लोग उनके देश के पूर्व नाम को स्‍वीटजरलैंड के नाम से जोड़ कर भ्रमित हो जाते हैं।

PunjabKesariइसके बावजूद वो आधिकारिक रूप से ऐसा करने की घोषणा करेंगे इस बारे में लोगों अंदाजा नहीं था। एक अनुमान के अनुसार राजा के इस फैसले वहां के कुछ नागरिक खुश नहीं है। उनका कहना नाम बदलने की जगह राजा को देश की सुस्त अर्थव्यवस्था को सुधारने में ध्‍यान लगाना चाहिए। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!