Edited By Tanuja,Updated: 09 Mar, 2025 02:59 PM
स्विट्जरलैंड पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने फिरौती के लिए अपहरण के एक मामले को सुलझाते हुए अपहृत किये गये दो कुत्तों को बचाया। इन कुत्तों के लिए लगभग ...
International Desk: स्विट्जरलैंड पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने फिरौती के लिए अपहरण के एक मामले को सुलझाते हुए अपहृत किये गये दो कुत्तों को बचाया। इन कुत्तों के लिए लगभग 11 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 9.58 करोड़ रुपए) से अधिक की फिरौती मांगी गई थी। ज्यूरिख पुलिस ने बताया कि पिछले सप्ताह ज्यूरिख के निकट श्लिएरेन में 59 वर्षीय व्यक्ति के घर से दो बोलोन्का कुत्ते चोरी कर लिए गए। पुलिस के मुताबिक, कुत्तों का मालिक घर से बाहर गया हुआ था। जब वह वापस आया, तो कुत्ते गायब थे और उसे एक पत्र मिला जिसमें कुत्तों को छोड़ने के लिए पैसे की मांग की गई थी।
«Es war von langer Hand geplant»: So erschlichen sich die Hunde-Entführer das Vertrauen von Rolf (59) aus Schlieren ZH. https://t.co/v868Jz8JC5
— 20 Minuten (@20min) March 8, 2025
फिरौती देने के बजाय व्यक्ति ने पुलिस को सूचित किया। जांच के दौरान, पुलिस ने बृहस्पतिवार को ज्यूरिख हवाई अड्डे पर नार्वे के 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके बारे में मामले में संलिप्त होने का संदेह है। जांच और अंतर यूरोपीय सहयोग के बाद पोलैंड में पुलिस ने एक 38 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में लिया और अपहृत कुत्तों को बरामद किया, जिन्हें शुक्रवार को सुरक्षित रूप से उनके मालिक को लौटाया गया। बोलोन्का रूस में पाले जाने वाले कुत्तों की एक नस्ल है और इसे कुछ हजार डॉलर तक में बेचा जाता है।