Edited By Pardeep,Updated: 21 Jan, 2025 01:07 AM
ताइवान के दक्षिणी इलाके में मंगलवार तड़के 6.4 की तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिससे राजधानी ताइपे की इमारतें हिल गईं।
इंटरनेशनल डेस्कः ताइवान के दक्षिणी इलाके में मंगलवार तड़के 6.4 की तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिससे राजधानी ताइपे की इमारतें हिल गईं। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस) के मुताबिक भूकंप के यह झटके स्थानीय समयानुसार देर रात 12 बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र ताइवान के युजिंग से 12 किलोमीटर उत्तर में था।
ताइवान के केन्द्रीय मौसम प्रशासन के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई। भूकंप के कारण किसी व्यक्ति की मौत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है, यद्यपि बचावकर्मी अभी भी क्षति का आकलन कर रहे हैं। ताइवान के अग्निशमन विभाग ने कहा कि ताइनान शहर के नानक्सी जिले में एक मकान के मलबे से एक बच्चे सहित छह लोगों को बचाया गया, जिन्हें मामूली चोटें आईं।
2016 में दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप में 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 1999 में 7.3 तीव्रता के भूकंप में 2,000 से अधिक लोग मारे गए थे।