Edited By Pardeep,Updated: 01 Sep, 2021 10:42 PM
तालिबान समूह ने अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत में एक गवर्नर को नियुक्त किया है जो अब तक समूह के नियंत्रण से आजाद रहा है। अफगान 1टीवी प्रसारक ने तालिबान के वरिष्ठ नेता आमिर खान मुत्ताकी के हवाले से बुधवार को इस आशय की खबर दी। इससे पहले दिन में,...
काबुलः तालिबान समूह ने अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत में एक गवर्नर को नियुक्त किया है जो अब तक समूह के नियंत्रण से आजाद रहा है। अफगान 1टीवी प्रसारक ने तालिबान के वरिष्ठ नेता आमिर खान मुत्ताकी के हवाले से बुधवार को इस आशय की खबर दी। इससे पहले दिन में, मुत्ताकी ने कहा कि तालिबान और पंजशीर प्रतिरोध के बीच बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला।
काबुल के उत्तर-पूर्व में स्थित पंजशीर एकमात्र ऐसा अफगान प्रांत है जो तालिबान के हाथ नहीं लगा है। प्रतिरोध बलों का नेतृत्व अहमद मसूद कर रहे हैं, जिन्होंने उसी हालत में आत्मसमर्पण करने का वादा किया था, जब तालिबान सभी नागरिकों को स्वतंत्रता और समानता प्रदान करेगा तथा एक समावेशी सरकार बनाएगा।