पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच जंग के हालात ! तालिबान की खुली धमकी- “ सुधर जाओ वर्ना आंखें निकाल लेंगे !”

Edited By Tanuja,Updated: 30 Dec, 2024 03:59 PM

taliban threatens pakistan army to leaves the post

तालिबान के उप विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास ने पाकिस्तान को खुली धमकी देते हुए कहा है, "जो भी हमारी धरती को बुरी नीयत से देखेगा, हम उसकी आंखें निकाल लेंगे...

International Desk: तालिबान के उप विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास ने पाकिस्तान को खुली धमकी देते हुए कहा है, "जो भी हमारी धरती को बुरी नीयत से देखेगा, हम उसकी आंखें निकाल लेंगे।" यह धमकी तब आई है जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव गहरा गया है और दोनों देशों की सेनाएं सीमा पर एक-दूसरे के खिलाफ युद्ध जैसी स्थिति में हैं। पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद तालिबान ने पाकिस्तान को आक्रामक तरीके से जवाब दिया है। शेर मोहम्मद अब्बास ने अपनी पोस्ट में कहा कि दक्षिण और उत्तर के पड़ोसी देशों के आतंकवादी समूह जो अफगानिस्तान में प्रॉक्सी वॉर शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें कड़ा दमन किया जाएगा। तालिबान ने पाकिस्तान को खुले तौर पर धमकी दी है कि पाकिस्तान सुधर जाए और उसके साथ  लगे इलाकों में और सीमाओं के पार किसी भी आक्रामकता या बुरी नीयत के प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगा। 

ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में मस्जिद पर दागे रॉकेट; तालिबान ने जवाब में मचाई तबाही, छिड़ सकती नई जंग
 

तालिबान के हमलों की ताजा लहर पाकिस्तान के खिलाफ है, जहां पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों पर हमले किए गए हैं। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि तालिबानी सेनाओं ने पाकिस्तान के उन स्थानों को निशाना बनाया, जो अफगानिस्तान पर हमले की योजना बनाने और उन हमलों को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों के ठिकाने बने हुए थे। इन हमलों में पाकिस्तानी सेना के 19 सैनिक मारे गए और कई चौकियां छोड़कर भाग गईं। हालांकि, तालिबान ने हमलों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, और यह भी स्पष्ट नहीं है कि ये हमले कैसे किए गए थे। तालिबान का यह आक्रामक रुख पाकिस्तान के खिलाफ इसलिए और बढ़ा है क्योंकि पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता को जिम्मेदार ठहरा रहा है। पाकिस्तान का आरोप है कि तालिबान के शासन के बाद से पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में बढ़ोतरी हुई है, खासकर पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी समूह टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) को मजबूती मिली है। 


ये भी पढ़ेंः- ब्रिटेन में लापता 22 वर्षीया भारतीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, स्कॉटलैंड की नदी में मिला शव
 

पाकिस्तान ने इसी संदर्भ में अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एक तालिबान प्रशिक्षण केंद्र पर हवाई हमले किए थे, जिसके परिणामस्वरूप कई नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। पाकिस्तान की इस कार्रवाई के बाद तालिबान ने पाकिस्तान पर पलटवार किया और यह साफ कर दिया कि अगर पाकिस्तान ने अपनी नीतियों को नहीं बदला तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को लेकर आशंका जताई जा रही है कि यह तनाव एक बड़ी सैन्य टकराव की ओर बढ़ सकता है। दोनों देशों के बीच 2640 किलोमीटर लंबी डूरंड रेखा पर दोनों सेनाओं के बीच झड़पों के बाद स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है। तालिबान ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अफगान धरती पर आक्रमण की कोशिश करने वाले को कड़ा जवाब मिलेगा और वह पाकिस्तान को अपनी हरकतों के लिए जवाबदेह ठहराएगा। यह एक ऐसे समय में हुआ है जब दोनों देशों के रिश्ते काफी खराब हो चुके हैं और किसी भी समय एक बड़े युद्ध की स्थिति बन सकती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!