mahakumb

20 पत्नियां, 104 बच्चे और 144 पोते-पोतियां ! 1962 में पैदा किया पहला बच्चा, चौंका देगी इस शख्स की कहानी

Edited By Tanuja,Updated: 04 Mar, 2025 07:00 PM

tanzanian man has 16 wives 104 children

तंजानिया के नजोम्बे गांव में रहने वाले मजी अर्नेस्टो मुइनुची कपिंगा ने 20 शादियां करके एक विशाल परिवार खड़ा किया है। उनके परिवार में कुल 250 से ज्यादा लोग हैं, जिसमें...

International Desk: तंजानिया के नजोम्बे गांव में रहने वाले मजी अर्नेस्टो मुइनुची कपिंगा ने 20 शादियां करके एक विशाल परिवार खड़ा किया है। उनके परिवार में कुल 250 से ज्यादा लोग हैं, जिसमें  104 बच्चे और 144 पोते-पोतियां  शामिल हैं। कपिंगा ने अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए यह बड़ा परिवार बनाया। हालांकि, उनकी 4 पत्नियों की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन वे अभी भी अपनी 16 पत्नियों के साथ  रह रहे हैं, जिनके लिए अलग-अलग घर बनाए गए हैं।  

 

 कैसे शुरू हुआ परिवार बढ़ाने का सिलसिला? 
 पल्स अफ्रीका की रिपोर्ट के अनुसार, कपिंगा के पिता ने उनसे परिवार बढ़ाने की इच्छा जताई थी, ताकि उनके कबीले का विस्तार हो सके। उन्होंने अपने बेटे को सिर्फ एक पत्नी तक सीमित न रहने की सलाह दी और 5 पत्नियों के लिए दहेज भी दिया । पिता की इस बात को दिल से लेते हुए कपिंगा ने कई शादियां कीं और अपना वंश आगे बढ़ाया।  

 

1962 में बने पिता, फिर नहीं रुका सिलसिला  
कपिंगा ने 1961 में अपनी पहली शादी की, और 1962 में उनके पहले बेटे का जन्म हुआ । इसके बाद शादी और बच्चों का सिलसिला चलता रहा। आज उनके 50 बच्चों के नाम उन्हें याद हैं लेकिन बाकी को वे उनके चेहरे से पहचानते हैं।  


 कैसे चलता है इतने बड़े परिवार का खर्च? 
कपिंगा का परिवार खेती और पशुपालन से अपनी जरूरतें पूरी करता है। उनके खेतों में  मक्का, सेम, कसावा और केले उगाए जाते हैं, जिससे परिवार के खाने-पीने की आवश्यकताएं पूरी होती हैं। अतिरिक्त अनाज बेचकर अन्य जरूरतों का सामान खरीदा जाता है।  कपिंगा कहते हैं, "लोग सोचते हैं कि मैं सबकुछ नियंत्रित करता हूं, लेकिन असली जिम्मेदारी महिलाओं की है।"  उनकी पत्नियां पूरे परिवार को संगठित रखती हैं, जबकि वे सिर्फ मार्गदर्शन करते हैं।  

 

40 बच्चों की हो चुकी है मौत   
इतने बड़े परिवार के बावजूद, कपिंगा को एक दुखद सच्चाई का भी सामना करना पड़ा है। उनके  40 बच्चों की मृत्यु  हो चुकी है। इसके बावजूद, वे अपने परिवार को आगे बढ़ाने और संगठित रखने में लगे हुए हैं।  

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!