Edited By Parminder Kaur,Updated: 25 Oct, 2024 03:18 PM
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की एक चौकी पर हमला किया, जिसमें 10 जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, यह हमला बृहस्पतिवार को डेरा इस्माइल खान जिले के दाराबान इलाके में हुआ।
इंटरनेशनल डेस्क. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की एक चौकी पर हमला किया, जिसमें 10 जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, यह हमला बृहस्पतिवार को डेरा इस्माइल खान जिले के दाराबान इलाके में हुआ।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी मौके पर पहुंची और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया। इस हमले में 10 जवानों ने अपनी जान गंवा दी। फिलहाल, किसी भी आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इस क्षेत्र में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) सक्रिय है, जो सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जाने जाते हैं। पाकिस्तान ने टीटीपी पर अफगानिस्तान स्थित ठिकानों से गतिविधियां चलाने का आरोप लगाया है। काबुल में 2021 में तालिबान की सरकार बनने के बाद से पाकिस्तान में आतंकवाद की घटनाएं बढ़ी हैं।