ड्राइवर ने Tesla कार को बिजली लाइन में सीधे तार फंसाकर लगाया चार्ज पर, गाड़ी हो गई राख

Edited By Tanuja,Updated: 07 Aug, 2024 02:24 PM

tesla burns after driver in mexico plugs the car into directly power line

मेक्सिको के सीमावर्ती शहर टिजूआना में एक कार चालक ने बिजली लाइन में तार फंसाकर (कटिया डालकर) टेस्ला कार की बैटरी चार्ज करने...

इंटरनेशनल डेस्कः मेक्सिको के सीमावर्ती शहर टिजूआना में एक कार चालक ने बिजली लाइन में तार फंसाकर (कटिया डालकर) टेस्ला कार की बैटरी चार्ज करने की कोशिश की जिससे कार में आग लग गई और इस आग ने एक घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। टिजूआना के अग्निशमन कार्यालय के प्रमुख राफेल कैरिलो ने मंगलवार को बताया कि इलेक्ट्रिक कार में आग लगने की काफी घटनाएं हो रही हैं और शहर के अग्निशमन कर्मियों के लिए ये एक बड़ी समस्या बन रहीं हैं। उन्होंने कहा कि टेस्ला कार के अधजले हिस्से को पूरी तरह जलने में कुछ दिन लग सकते हैं और उसके बाद ही उसे वहां से हटाया जा सकेगा।

 

दमकल कर्मी आर्टुरो सांचेज ने बताया कि दमकल कर्मियों को सोमवार को खाली पड़े घर में आग लगने की सूचना मिली थी, लेकिन जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि आग ने विकराल रूप धारण किया हुआ है और कार की लिथियम बैटरी आग को और भड़का रही थी। सांचेज ने बताया कि तब उन्हें एहसास हुआ कि ‘‘कार को सीधे बिजली लाइन से जोड़ा गया है।''

 

कार पर कैलिफोर्निया की नंबर प्लेट लगी थी। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। टिजूआना और मेक्सिको के कई अन्य शहरों में तार फंसा कर अवैध तरीके से बिजली लेना आम है। लोग घरों के ऊपर से गुजर रहीं बिजली लाइनों से सीधे तार जोड़कर मुफ्त में बिजली कनेक्शन ले लेते हैं, हालांकि इससे भीषण दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!