Edited By Tanuja,Updated: 03 Mar, 2025 07:21 PM
प्यार की मिसाल माने जाने वाले कपल थाईलैंड के एक्काचाई और लक्साना तिरानारत जिसने 2013 में सबसे लंबे समय तक चुंबन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था Shocking ...
International Desk: प्यार की मिसाल माने जाने वाले कपल थाईलैंड के एक्काचाई और लक्साना तिरानारत जिसने 2013 में सबसे लंबे समय तक चुंबन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था Shocking ऐलान कर दुनिया को सकते में डाल दिया है। अब इस कपल ने अलग होने का फैसला किया है जिससे उनके फैंस और दुनिया हैरान है। इस कपल ने 2011 में 46 घंटे, 24 मिनट तक लगातार किस कर पहला रिकॉर्ड बनाया था। बाद में *2013 में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 58 घंटे, 35 मिनट, 58 सेकंड तक किस करके इतिहास रच दिया।
ये भी पढ़ेंः- "कल रात कुछ बड़ा होने वाला, सच बता दूंगा": ट्रंप की रहस्यमयी पोस्ट ने बढ़ाई दुनिया की धड़कन
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सबसे लंबे चुंबन की श्रेणी को पूरी तरह खत्म कर दिया है। इसका मतलब है कि अब यह रिकॉर्ड हमेशा के लिए अटूट रहेगा। ब्रेकअप की खबर के बाद एक्काचाई ने कहा, "यह जीवन में एक बार होने वाला अनुभव था और हमें गर्व है कि हमने यह रिकॉर्ड बनाया।" कपल के अलग होने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कुछ लोग इसे रिकॉर्ड बनाने का 'साइड इफेक्ट बता रहे हैं, तो कुछ इसे **प्यार की असली परीक्षा मान रहे हैं।