mahakumb

इस्माइली मुस्लिम समुदाय के आध्यात्मिक नेता आगा खां का 88 वर्ष की आयु में निधन

Edited By Tanuja,Updated: 05 Feb, 2025 03:12 PM

the aga khan spiritual leader of ismaili muslims dies aged 88

हार्वर्ड स्नातक के रूप में 20 साल की उम्र में ही दुनिया भर में लाखों इस्माइल मुस्लिमों के आध्यात्मिक नेता बन गए आगा खां का मंगलवार को निधन हो गया...

Paris:  हार्वर्ड स्नातक के रूप में 20 साल की उम्र में ही दुनिया भर में लाखों इस्माइल मुस्लिमों के आध्यात्मिक नेता बन गए आगा खां का मंगलवार को निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। आगा खां डवलपमेंट नेटवर्क और इस्माइली धार्मिक समुदाय ने घोषणा की कि शिया इस्माइली मुसलमानों के 49वें वंशानुगत इमाम प्रिंस करीम अल-हुसैनी, आगा खान चतुर्थ का पुर्तगाल में निधन हो गया। इस दौरान उनका परिवार साथ था। आगा खां की वसीयत में उनके उत्तराधिकारी का उल्लेख है जिसे लिस्बन में उनके परिवार और धार्मिक नेताओं की उपस्थिति में पढ़ा जाएगा और इसके बाद नाम सार्वजनिक किया जाएगा।

 

इसकी तारीख अभी नहीं बताई गई है। इस्माइली समुदाय की वेबसाइट के अनुसार उत्तराधिकारी का चुनाव परिवार या अन्य रिश्तेदारों के परिवारों के पुरुषों में से किया जाता है। आगा खां के अनुयायी उन्हें पैगंबर मुहम्मद का वंशज मानते हैं। उन्होंने बड़ा औद्योगिक उपक्रम खड़ा किया और परोपकार के भी कार्य किए। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने उन्हें बहुत अच्छा दोस्त बताते हुए याद किया। आगा खां को जुलाई 1957 में महारानी एलिजाबेथ ने ‘हिज हाईनेस' की उपाधि दी थी। इससे दो सप्ताह पहले ही उनके दादा आगा खां तृतीय ने अप्रत्याशित तरीके से उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।  

 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!