Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 29 Apr, 2025 12:14 PM
लुफ्थांसा एयरलाइंस की एक इंटरनेशनल फ्लाइट को उस वक्त इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी जब एक आईपैड बिजनेस क्लास की सीट में फंस गया। यह मामूली सी दिखने वाली परेशानी दरअसल तकनीकी रूप से इतनी गंभीर बन गई कि पायलटों ने इसे उड़ान सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा मानते...
इंटरनेशनल डेस्क: लुफ्थांसा एयरलाइंस की एक इंटरनेशनल फ्लाइट को उस वक्त इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी जब एक आईपैड बिजनेस क्लास की सीट में फंस गया। यह मामूली सी दिखने वाली परेशानी दरअसल तकनीकी रूप से इतनी गंभीर बन गई कि पायलटों ने इसे उड़ान सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा मानते हुए तत्काल बोस्टन डायवर्ट कर दिया।
एयरबस ए380 विमान में कुल 460 से अधिक यात्री सवार थे। फ्लाइट अमेरिका के लॉस एंजिल्स से जर्मनी के म्यूनिख जा रही थी। उड़ान के दौरान एक यात्री का आईपैड गलती से बिजनेस क्लास की इलेक्ट्रॉनिक सीट में ऐसा फंसा कि उसे निकाला नहीं जा सका। चूंकि इन सीटों को इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्ट किया जाता है और अगर कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उसमें फंसी रह जाए तो वह शॉर्ट सर्किट या फायर का कारण बन सकती है, ऐसे में पायलटों ने खतरा भांपते हुए फ्लाइट को बोस्टन में सुरक्षित उतारने का निर्णय लिया।
विमान में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और बोस्टन में वैकल्पिक इंतज़ाम किए गए। लुफ्थांसा ने बाद में इस पूरे घटनाक्रम को लेकर खेद जताया और कहा कि यात्री सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।