Edited By Rohini Oberoi,Updated: 14 Mar, 2025 08:32 AM

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की एक फ्लाइट ने सभी को हैरान कर दिया जब लाहौर पहुंचने के बाद विमान के एक पहिये का पता नहीं चला। फ्लाइट PK 306 जो कराची से लाहौर आ रही थी सुरक्षित तरीके से लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड तो कर गई लेकिन विमान के पिछले पहिये...
इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की एक फ्लाइट ने सभी को हैरान कर दिया जब लाहौर पहुंचने के बाद विमान के एक पहिये का पता नहीं चला। फ्लाइट PK 306 जो कराची से लाहौर आ रही थी सुरक्षित तरीके से लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड तो कर गई लेकिन विमान के पिछले पहिये का एक हिस्सा गायब था। यह घटना तब सामने आई जब विमान की जांच की गई और पता चला कि एक पहिया नहीं था।
जांच से सामने आया कि फ्लाइट के लाहौर पहुंचने के 14 घंटे बाद भी पहिये का कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि जब विमान कराची से उड़ान भर रहा था तब उस समय सभी पहिये सही स्थिति में थे। लाहौर में लैंडिंग के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना मिली कि कराची एयरपोर्ट पर विमान के पहिये का एक शाफ्ट हिस्सा मिला है।
सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAA) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक यह माना जा रहा है कि यह घटना रनवे पर किसी बाहरी वस्तु के टकराने की वजह से हो सकती है। PIA और CAA की टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

वहीं PIA के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना के बावजूद यात्रियों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि विमान की संरचना इस तरह से बनाई जाती है कि ऐसी स्थिति में भी सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। फिलहाल मामले की पूरी जांच की जा रही है ताकि इस घटना के असल कारण का पता लगाया जा सके।