Edited By Rohini Oberoi,Updated: 31 Mar, 2025 12:47 PM
इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी खुफिया एजेंसी शिन बेट का नया प्रमुख नियुक्त किया है। उन्होंने इज़रायल के पूर्व नेवी कमांडर एली शार्विट को शिन बेट का चीफ बनाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी आज उनके ऑफिस ने जारी की। इससे पहले रोनेन...
इंटरनेशनल डेस्क। इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी खुफिया एजेंसी शिन बेट का नया प्रमुख नियुक्त किया है। उन्होंने इज़रायल के पूर्व नेवी कमांडर एली शार्विट को शिन बेट का चीफ बनाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी आज उनके ऑफिस ने जारी की। इससे पहले रोनेन बार शिन बेट के प्रमुख थे लेकिन उन्हें नेतन्याहू ने बर्खास्त कर दिया था। हालांकि इज़रायल के सुप्रीम कोर्ट ने इस बर्खास्तगी पर रोक लगाई थी लेकिन नेतन्याहू ने कोर्ट के फैसले के खिलाफ जाते हुए शार्विट को शिन बेट का नया चीफ नियुक्त कर दिया है।
नेतन्याहू के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, शार्विट का चयन 7 योग्य उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद किया गया। इससे पहले रोनेन बार शिन बेट के प्रमुख थे जिन्हें नेतन्याहू ने बर्खास्त कर दिया था।
यह भी पढ़ें: American Flight में महिला यात्री के बगल में बैठे शख्स ने की शर्मनाक हरकत, अटेंडेंट ने कहा- 'पुरुष तो ऐसा करते हैं...'
हालांकि इज़रायल के सुप्रीम कोर्ट ने इस बर्खास्तगी पर रोक लगा दी थी फिर भी नेतन्याहू ने कोर्ट के आदेश को न मानते हुए शार्विट को शिन बेट का नया प्रमुख नियुक्त कर दिया।
इस निर्णय के बाद इज़रायल में खुफिया एजेंसियों की भूमिका और उनके कामकाज पर नई चर्चा शुरू हो गई है खासकर मोसाद और शिन बेट की सेना और इज़रायल के सुरक्षा अभियानों में अहम भूमिका को देखते हुए।