mahakumb

मालामाल हुआ कैलिफोर्निया का ये शख्स! जानें कैसे हासिल किए 50 मिलियन डॉलर

Edited By Parveen Kumar,Updated: 16 Mar, 2025 01:11 AM

this man from california became rich

अमेरिका के कैलिफोर्निया में ड्राइव-थ्रू से गर्म चाय लेने के दौरान हुए हादसे में एक डिलीवरी ड्राइवर को 50 मिलियन डॉलर का हर्जाना मिला है।

इंटरनेशल डेस्क : अमेरिका के कैलिफोर्निया में ड्राइव-थ्रू से गर्म चाय लेने के दौरान हुए हादसे में एक डिलीवरी ड्राइवर को 50 मिलियन डॉलर का हर्जाना मिला है।

कैसे हुआ हादसा?

8 फरवरी 2020 को माइकल गार्सिया ने स्टारबक्स से वेंटी-साइज़्ड चाय ली, लेकिन ड्रिंक उनके गोद में गिर गई, जिससे वह बुरी तरह जल गए। उनकी जननांगों पर त्वचा प्रत्यारोपण और अन्य सर्जरी करनी पड़ी। उनके वकीलों के मुताबिक, उन्हें स्थायी और गंभीर नुकसान हुआ है।

स्टारबक्स पर लापरवाही का आरोप

गार्सिया ने स्टारबक्स पर लापरवाही का मुकदमा किया, जिसमें दावा किया गया कि कर्मचारी ने गर्म चाय को टेकआउट ट्रे में सही से नहीं रखा। लॉस एंजिल्स की जूरी ने गार्सिया के पक्ष में फैसला सुनाया।

स्टारबक्स करेगा अपील

स्टारबक्स ने कहा कि वह गार्सिया के साथ सहानुभूति रखता है, लेकिन फैसले से असहमत है और अपील करने की योजना बना रहा है। कंपनी का कहना है कि वह गर्म पेय पदार्थों को सुरक्षित तरीके से परोसने के लिए प्रतिबद्ध है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे मुकदमे

1990 के दशक में, न्यू मैक्सिको में एक महिला को मैकडॉनल्ड्स की कॉफी से जलने पर करीब 3 मिलियन डॉलर का हर्जाना मिला था। हालांकि, बाद में यह 600,000 डॉलर से कम में सुलझा लिया गया था। वहीं, एक अन्य मामले में आयोवा की जूरी ने मैकडॉनल्ड्स के पक्ष में फैसला सुनाया, जब एक बच्चा खुद पर कॉफी गिरा बैठा था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!