Terror Attack: ईद के दौरान इस मुस्लिम देश पर हो सकता है आतंकी हमला, इस देश ने अपने नागरिकों को देश वापस आने को कहा

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 30 Mar, 2025 08:40 AM

this muslim country may face terrorist attack during eid

अमेरिकी विदेश विभाग ने 29 मार्च 2025 को एक गंभीर चेतावनी जारी करते हुए अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे ईद-उल-फितर के दौरान संभावित आतंकी हमले के चलते तुरंत सीरिया छोड़ दें। इस चेतावनी में दमिश्क स्थित अंतरराष्ट्रीय संगठनों, दूतावासों और सार्वजनिक...

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिकी विदेश विभाग ने 29 मार्च 2025 को एक गंभीर चेतावनी जारी करते हुए अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे ईद-उल-फितर के दौरान संभावित आतंकी हमले के चलते तुरंत सीरिया छोड़ दें। इस चेतावनी में दमिश्क स्थित अंतरराष्ट्रीय संगठनों, दूतावासों और सार्वजनिक स्थलों को संभावित खतरे के दायरे में बताया गया है।

हमले के संभावित तरीके क्या हैं?

अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि हमलों के कई संभावित तरीके हो सकते हैं:

इन खतरों को देखते हुए, अमेरिकी नागरिकों को जल्द से जल्द सीरिया छोड़ने की सलाह दी गई है। विदेश विभाग की ओर से जारी ट्रैवल एडवाइजरी अभी भी चौथे स्तर पर बनी हुई है, जिसका अर्थ है कि सीरिया की यात्रा न करें।

सीरिया में अमेरिकी नागरिकों के लिए क्या जोखिम हैं?

इस चेतावनी में आतंकवाद, नागरिक अशांति, अपहरण, बंधक बनाए जाने, सशस्त्र संघर्ष और बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के हिरासत में लिए जाने की आशंका जताई गई है।

दमिश्क में अमेरिकी दूतावास 2012 से बंद

अमेरिका ने 2012 में ही दमिश्क स्थित अपना दूतावास बंद कर दिया था, जिसके कारण वहां मौजूद अमेरिकी नागरिकों को किसी भी प्रकार की कांसुलर सेवाएं नहीं दी जा सकतीं। हालांकि, चेक गणराज्य अमेरिकी हितों की रक्षा करने वाली शक्ति के रूप में कार्य कर रहा है। इसलिए, किसी भी आपात स्थिति में अमेरिकी नागरिक दमिश्क स्थित चेक दूतावास से संपर्क कर सकते हैं।

आपातकालीन सहायता के लिए संपर्क नंबर और ईमेल

यदि कोई अमेरिकी नागरिक सीरिया में किसी आपात स्थिति का सामना करता है, तो वह निम्नलिखित माध्यमों से संपर्क कर सकता है:

  • सीरिया के भीतर: 0969-333644

  • सीरिया से बाहर: +963-969-333644

  • ईमेल संपर्क: USIS_damascus@embassy.mzv.cz

  • अमेरिका से संपर्क: 1-888-407-4747

  • विदेश से संपर्क: +1 202-501-4444

सुरक्षा के लिए क्या उपाय करें?

विदेश विभाग ने अमेरिकी नागरिकों को निम्नलिखित सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है:

  • तुरंत सीरिया छोड़ दें

  • बड़ी भीड़, सभाओं और प्रदर्शनों से बचें

  • पश्चिमी देशों के नागरिकों के लिए संवेदनशील स्थानों पर सतर्क रहें

  • किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहें

  • व्यक्तिगत सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा करें

  • मोबाइल फोन चार्ज रखें और आपातकालीन नंबर सेव करें

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!