‘ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज' 2024 के लिए शीर्ष 50 की सूची में तीन भारतीय शामिल

Edited By Pardeep,Updated: 17 Jul, 2024 11:53 PM

three indians included in the top 50 list for  global student prize  2024

राजस्थान के एक और कर्नाटक के दो छात्रों ने ‘चेग.ओआरजी ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज' 2024 के लिए शीर्ष 50 उम्मीदवारों में जगह बनाई है। ‘चेग.ओआरजी ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज' एक वार्षिक पुरस्कार है जो शिक्षा और समाज पर वास्तविक प्रभाव डालने वाले असाधारण छात्र...

लंदनः राजस्थान के एक और कर्नाटक के दो छात्रों ने ‘चेग.ओआरजी ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज' 2024 के लिए शीर्ष 50 उम्मीदवारों में जगह बनाई है। ‘चेग.ओआरजी ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज' एक वार्षिक पुरस्कार है जो शिक्षा और समाज पर वास्तविक प्रभाव डालने वाले असाधारण छात्र को दिया जाता है। पुरस्कार स्वरूप एक लाख अमेरिकी डॉलर की राशि दी जीती है। 

इस पुरस्कार के लिए 50 शीर्ष उम्मीदवारों की सूची में जगह बनाने वालों में बेंगलुरू के बीजीएस नेशनल पब्लिक स्कूल के 17 वर्षीय छात्र प्रज्वल नवीन हलाले; बेंगलुरू के ही नेशनल पब्लिक स्कूल आरएनआर की 16 वर्षीय छात्रा दिवा उत्कर्ष और जयपुर के जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल के 17 वर्षीय छात्र कविन शर्मा शामिल हैं। इस पुरस्कार के लिए 176 देशों से 11,000 से ज्यादा आवेदनों मिले थे। 

‘चेग' की मुख्य संचार अधिकारी हीदर हैटलो पोर्टर ने कहा कि ‘ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज' के लिए शीर्ष 50 में जगह बनाने वाले विद्यार्थी अपने अनुभव सुनाने के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष शीर्ष 50 में जगह बनाने वाले छात्रों ने पर्यावरण से लेकर समानता और न्याय तक, स्वास्थ्य और कल्याण से लेकर शिक्षा और कौशल तक, युवा सशक्तीकरण से लेकर गरीबी उन्मूलन तक के क्षेत्रों में बड़ा प्रभाव डाला है। ‘ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज' 2024 के शीर्ष 10 की सूची की घोषणा सितंबर में होने की उम्मीद है। विजेता का चयन 'ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज अकादमी' द्वारा अंतिम 10 में से किया जाएगा। 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!