Edited By Pardeep,Updated: 20 Jan, 2025 06:07 AM
गाजा से रिहा की गई पहली तीन महिला बंधक इजराइल पहुंच गई हैं। इजराइल की सेना ने रविवार को यह घोषणा की। इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम के कुछ घंटों बाद इन बंधकों को रिहा किया। बंधकों की माताएं उनसे मिलने का इंतजार कर रही थीं।
दीर अल बलाहः गाजा से रिहा की गई पहली तीन महिला बंधक इजराइल पहुंच गई हैं। इजराइल की सेना ने रविवार को यह घोषणा की। इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम के कुछ घंटों बाद इन बंधकों को रिहा किया। बंधकों की माताएं उनसे मिलने का इंतजार कर रही थीं। वीडियो फुटेज में रिहा की गई महिला बंधकों को ले जाते हुए देखा गया। उनके चारों तरफ बड़ी भीड़ थी, जिनमें से कई लोगों ने अपने फोन पकड़ रखे थे और वीडियो बना रहे थे।
वाहनों के साथ हथियारबंद लोग थे, जिन्होंने हरे रंग की हमास की हेडबैंड पहन रखी थी और वे हजारों की संख्या में पहुंची अनियंत्रित भीड़ से कारों की रक्षा करने के लिए मशक्कत कर रहे थे। तीनों के अभी सामने आने की संभावना नहीं है क्योंकि उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा।
बाइडेन बोले- गाजा में शांत हो गईं बंदूकें
बंधकों की रिहाई के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे शांति की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा, आज गाजा में बंदूकें शांत हो गई हैं. बाइडेन ने गाजा पट्टी में सहायता ट्रकों के प्रवेश का जिक्र करते हुए इसे मानवीय राहत का प्रतीक माना। बाइडेन का कहना है कि, युद्धविराम समझौता यह सुनिश्चित करता है कि एक बड़े संघर्ष को टाल दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि गाजा में इस समझौते के चलते स्थिरता लौटेगी और मानवीय सहायता की निरंतरता बनी रहेगी।
बंधकों के बारे में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘‘पूरा देश आपको गले लगाता है।'' रोमी गोनेन (24 वर्ष), एमिली दामरी (28 वर्ष), डोरोन स्टीनब्रेचर (31 वर्ष) को रिहा किया गया। इन तीनों को सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजराइल में नोवा संगीत समारोह से अगवा किया गया था। आगामी कई हफ्तों में बाकी बंधकों की क्रमिक रिहाई पर सहमति बनी है।
युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर इजराइलियों में उम्मीद के साथ बेचैनी भी है। कई लोगों को डर है कि तीन चरण वाला समझौता सभी बंधकों के लौटने से पहले ही टूट सकता है। कुछ को चिंता है कि मरने वाले बंधकों की संख्या अनुमान से कहीं अधिक है। अब 90 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई होने वाली है। युद्ध विराम के 42 दिवसीय पहले चरण में गाजा से 33 बंधकों को वापस लाया जाएगा और सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों और बंदियों को रिहा किया जाएगा। कई विस्थापित फलस्तीनी भी अपने घर वापस लौट सकेंगे।
पिछले हफ्ते अमेरिका, कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद युद्ध विराम समझौते की घोषणा की गई थी। अमेरिका के बाइडन प्रशासन और नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, दोनों ने सोमवार को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण से पहले समझौते पर पहुंचने के लिए दबाव बनाया था।