Edited By Rohini Oberoi,Updated: 02 Mar, 2025 11:27 AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित नो फ्लाइंग जोन रिजॉर्ट के ऊपर से 3 विमान उड़ते हुए देखे गए जिसके बाद अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं। ये विमान ट्रंप के मार-ए-लागो रिजॉर्ट के ऊपर से गुजर रहे थे जिससे सुरक्षा में...
इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित नो फ्लाइंग जोन रिजॉर्ट के ऊपर से 3 विमान उड़ते हुए देखे गए जिसके बाद अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं। ये विमान ट्रंप के मार-ए-लागो रिजॉर्ट के ऊपर से गुजर रहे थे जिससे सुरक्षा में गंभीर चिंता पैदा हो गई।
F-16 ने खदेड़ा विमान
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी एयरोस्पेस रक्षा कमान (NORAD) ने F-16 फाइटर जेट्स को तुरंत भेजा। F-16 ने फ्लेयर्स तैनात करके इन 3 सिविलियन विमानों को इलाके से बाहर खदेड़ दिया। ये नागरिक विमान राष्ट्रपति ट्रंप के मार-ए-लागो रिजॉर्ट के ऊपर एयर स्पेस का उल्लंघन कर रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार इन विमानों ने सुबह 11:05 बजे, दोपहर 12:10 बजे और 12:50 बजे एयरस्पेस नियमों का उल्लंघन किया। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि ये विमान पाम बीच एयरस्पेस पर क्यों उड़ रहे थे। पिछले कुछ हफ्तों में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।
मार-ए-लागो में सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के मार-ए-लागो रिजॉर्ट में कुछ सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स रखे गए थे जिन्हें FBI ने जब्त कर लिया था। इस पर ट्रंप की ओर से बयान आया था कि इन डॉक्यूमेंट्स को लेकर बक्सों को उन्हें वापस कर दिया गया है।