पाकिस्तान में आत्मघाती कार बम ब्लास्ट में 3 सुरक्षाकर्मी घायल, गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत

Edited By Tanuja,Updated: 29 Dec, 2024 02:00 PM

three security personnel injured in suicide car bombing in pak

पाकिस्तान की सीमा चौकियों पर अफगान तालिबान बलों द्वारा की गई गोलीबारी में पाकिस्तानी अर्धसैनिक बल के एक जवान की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए...

 Islamabad:  पाकिस्तान की सीमा चौकियों पर अफगान तालिबान बलों द्वारा की गई गोलीबारी में पाकिस्तानी अर्धसैनिक बल के एक जवान की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। गोलीबारी की यह घटना पाकिस्तान द्वारा प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के कुछ दिन बाद हुई। रक्षा विभाग के सूत्रों ने कहा कि अफगान सैनिकों ने शनिवार सुबह ‘अपर कुर्रम' जिले में कई पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की। सूत्रों ने बताया कि अफगान सैनिकों ने घोजगढ़ी, माथा संगर, कोट राघा और तारी मेंगल इलाकों में स्थित सीमा चौकियों पर हल्के व भारी हथियारों से गोलीबारी की।

ये भी पढ़ेंः- Black Sunday: वो आखिरी 8 सैकेंड और सैंकड़ों यात्रियों से भरे विमान में जोरदार ब्लास्ट, सब कुछ स्वाह ! रुला देगा वीडियो

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे दूसरी तरफ भी काफी नुकसान हुआ और गोलीबारी में अफगान सेना के सात से आठ जवान मारे गए। सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी में पाकिस्तान ‘फ्रंटियर कॉन्स्टेबुलरी' का एक जवान मारा गया और 11 अन्य जवान घायल हो गए। गोलीबारी की यह घटना ऐसे समय हुई जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर प्रतिबंधित टीटीपी आतंकवादियों पर हमला किया। शुक्रवार रात आतंकवादियों ने अफगान तालिबान द्वारा नियंत्रित चौकियों का उपयोग कर पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसपैठ करने का प्रयास किया जिसे विफल कर दिया गया। इसके बाद अफगान तालिबान बलों ने शनिवार को हमला किया।

ये भी पढ़ेंः-  Horrible ! अब एयर कनाडा विमान में लैंडिंग दौरान लगी भयंकर आग, 200 से अधिक यात्री और क्रू मेंबर थे सवार (Video)
 

उधर उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में फ्रंटियर कोर की एक जांच चौकी के पास एक आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोटकों से लदे वाहन में विस्फोट करने से तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना शनिवार को हुई। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टांक जिले में कनोरी चौकी पर पहुंचने से पहले ही वाहन को रोक लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि एक दर्जन से अधिक आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की चौकी पर हमला किया, लेकिन हमले को विफल कर दिया गया। टांक जिले के एक अधिकारी ने बताया कि यह चौकी में सेंध लगाने का प्रयास था, जिसे नाकाम कर दिया गया।  

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!