कनाडा में टिकटॉक के कार्यालय बंद करने का आदेश

Edited By Rahul Rana,Updated: 07 Nov, 2024 09:32 AM

tiktok ordered to shut down canadian business by country s government

कनाडा ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे का हवाला देते हुए चीनी टिकटॉक पर बड़ी कार्रवाई की। कनाडा ने देश में टिकटॉक के सभी व्यवसाय बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि, कहा गया कि सरकार कनाडाई लोगों की शॉर्ट-वीडियो एप तक पहुंच या उनके कंटेंट...

इंटरनेशनल डेस्क। कनाडा ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे का हवाला देते हुए चीनी टिकटॉक पर बड़ी कार्रवाई की। कनाडा ने देश में टिकटॉक के सभी व्यवसाय बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि, कहा गया कि सरकार कनाडाई लोगों की शॉर्ट-वीडियो एप तक पहुंच या उनके कंटेंट बनाने की रुचि की राह में बाधा नहीं बन रही है। 

वहीं ओटावा टिकटॉक के कनाडाई उपयोगकर्ताओं पर प्रतिबंध नहीं लगा रहा है, जो चीन स्थित बाइटडांस के स्वामित्व के लिए जांच के दायरे में आया है।


इस मौके पर मंत्री फ्रेंकोइस-फिलिप शैम्पेन ने एक बयान में कहा, 'सरकार TikTok Technology Canada Inc के जरिए कनाडा में ByteDance Ltd के संचालन से संबंधित राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिमों को दूर करने के लिए यह कार्रवाई कर रही है।'

बता दें कि ओटावा ने पिछले साल कनाडा में अपने व्यवसाय में निवेश और विस्तार करने की TikTok की योजना की समीक्षा शुरू की थी। ByteDance TikTok की चीनी मूल कंपनी है। कनाडाई कानून के तहत सरकार विदेशी निवेशों से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित जोखिमों की समीक्षा कर सकती है। कानून सरकार को ऐसे निवेशों का विवरण सार्वजनिक करने से रोकता है। 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!