Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 Mar, 2025 03:25 PM

ब्राजील से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां 11 वर्षीय मासूम बच्ची की परफ्यूम सूंघने से मौत हो गई। यह हादसा एक खतरनाक टिकटॉक चैलेंज के कारण हुआ जिसे ‘क्रोमिंग चैलेंज’ कहा जाता है।
इंटरनेशनल डेस्क। ब्राजील से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां 11 वर्षीय मासूम बच्ची की परफ्यूम सूंघने से मौत हो गई। यह हादसा एक खतरनाक टिकटॉक चैलेंज के कारण हुआ जिसे ‘क्रोमिंग चैलेंज’ कहा जाता है।
कैसे हुई बच्ची की मौत?
बॉम जार्डिम पेरनामबुको की रहने वाली ब्रेंडा सोफिया मेलो डी सैंटाना ने 9 मार्च को एरोसोल डियोडरेंट सूंघा। इस दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट (दिल और सांस रुकने) का सामना करना पड़ा। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन 40 मिनट बाद उसकी मौत हो गई।
क्या है ‘क्रोमिंग चैलेंज’?
यह एक खतरनाक सोशल मीडिया ट्रेंड है जिसमें बच्चे नशे के लिए घरेलू केमिकल जैसे स्प्रे पेंट, पेंट थिनर, डियोडरेंट, गैसोलिन, हेयर स्प्रे, नेल पॉलिश रिमूवर आदि को सूंघते हैं। इससे अस्थायी नशा होता है लेकिन यह शरीर के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स के लिए Good News: आ रहा गजब का फीचर, अब बिना कैमरा ऑन किए भी कर सकेंगे वीडियो कॉल पिक
स्वास्थ्य पर बुरा असर
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार ‘क्रोमिंग’ से सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। इससे मतिभ्रम, उल्टी, चक्कर आना, सांस लेने में तकलीफ और यहां तक कि हार्ट अटैक भी हो सकता है।
कहां से फैला यह ट्रेंड?
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खतरनाक ट्रेंड सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुआ था और सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर में फैल गया।
अभिभावकों के लिए चेतावनी
वहीं इस घटना ने सोशल मीडिया के खतरों पर एक बार फिर से सवाल खड़ा कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि माता-पिता को सतर्क रहना चाहिए और यह ध्यान देना चाहिए कि उनके बच्चे ऑनलाइन क्या देख रहे हैं। बच्चों को जागरूक करने और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग सिखाने की जरूरत है ताकि वे ऐसे जानलेवा ट्रेंड्स का शिकार न बनें।