Edited By Pardeep,Updated: 13 Aug, 2024 07:34 AM
अमेरिका में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। लॉस एंजिल्स क्षेत्र में लगे भूकंप के झटकों की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 मापी गई।
इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। लॉस एंजिल्स क्षेत्र में लगे भूकंप के झटकों की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 मापी गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सेवा (यूएसजीएस) ने कहा कि लॉस एंजिल्स क्षेत्र में 4.6 तीव्रता के भूकंप के बाद एक मेडिकल बिल्डिंग हिल गई।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई जगहों पर गिलास और बर्तन हिलने लगे। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक लॉस एंजिल्स क्षेत्र में सोमवार को भूकंप का जोरदार असर महसूस किया गया। उनके मुताबिक भूकंप लॉस एंजिल्स के हाईलैंड पार्क के पड़ोस के पास केंद्रित था, जो लॉस एंजिल्स के सिटी हॉल से लगभग 6.5 मील उत्तर-पूर्व में और सतह से लगभग 7.5 मील नीचे था। एक बयान में कहा कि लॉस एंजिल्स के सभी 106 स्टेशनों के अग्निशामकों ने 470 वर्ग मील के शहर का सर्वेक्षण किया और कोई महत्वपूर्ण नुकसान नहीं पाया।