Edited By Tanuja,Updated: 09 Jan, 2025 01:16 PM
अमेरिका के हॉलीवुड हिल्स में लगी भीषण आग ने लॉस एंजेलिस में तबाही मचा दी है। अब तक 1,000 से अधिक इमारतें और घर जलकर खाक हो चुके हैं। 1.30 लाख से ज्यादा लोगों को ...
California: अमेरिका के हॉलीवुड हिल्स में लगी भीषण आग ने लॉस एंजेलिस में तबाही मचा दी है। इस आग में अबतक 5 लोगों की मौत हो गई। अब तक 1,000 से अधिक इमारतें और घर जलकर खाक हो चुके हैं। 1.30 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है। इस संकट के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी इटली यात्रा रद्द कर दी है। वहीं, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आग की घटना को लेकर सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। बुधवार शाम को शुरू हुई आग ने हॉलीवुड बाउल और हॉलीवुड हिल्स के पास के क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया है। अब तक आग के कारण पांच लोगों की मौत हो चुकी है। अग्निशमन दल ने तीन बड़ी आग पर काबू पा लिया है, लेकिन स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस संकट के मद्देनजर अपनी इटली यात्रा रद्द कर दी है। वे वाशिंगटन में रहकर कैलिफोर्निया के हालात पर नजर रख रहे हैं।
Don't worry Los Angeles - you will get $600 each for your loss! Sorry FEMA is broke but Ukraine thanks you!#PacificPalisades #California #Wildfires pic.twitter.com/uq0nhu74Up
— Steve Gruber (@stevegrubershow) January 8, 2025
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने आग की इस घटना को लेकर सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि पानी की कमी और प्रशासन की लापरवाही के कारण आग को समय पर नहीं रोका जा सका। आग के कारण 1,000 से अधिक घर और इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। पूरे लॉस एंजेलिस में धुएं का गुबार छाया हुआ है। आग के तेजी से फैलने की आशंका के चलते सांता मोनिका और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को तुरंत घर खाली करने का आदेश दिया गया है। लॉस एंजेलिस की मेयर कैरेन बास ने बताया कि कैलिफोर्निया और अन्य स्थानों से अग्निशमन दल मदद के लिए पहुंचे हैं। साथ ही आग पर काबू पाने के लिए हवाई अभियान भी चलाया जा रहा है।
🔥 Los Angeles Wildfires 🔥
Absolute Nightmare - worst case scenario
2 Men and a Dog Trapped inside#PalisadesFire #PacificPalisades #California #LosAngelesWildfires #LAFires #CaliforniaWildfires #SunsetFire #CAwx #EatonFire pic.twitter.com/iunvBQw4cl
— Culture War (@CultureWar2020) January 8, 2025
पासाडेना के अग्निशमन प्रमुख चैड ऑगस्टिन ने बताया कि ईटन क्षेत्र में लगी आग ने 200 से 500 इमारतों को नष्ट कर दिया है। पानी की आपूर्ति और बिजली कटौती के कारण आग बुझाने में बाधा आ रही थी। तेज हवाओं के चलते आग की चिंगारियां दूर-दूर तक फैल रही थीं, जिससे नए क्षेत्रों में भी आग लग गई। पैसिफिक पैलिसेड्स में भी आग ने काफी तबाही मचाई। कई घर जलकर खाक हो गए, स्विमिंग पूल काले हो गए, और लक्जरी कारें पिघले हुए टायरों पर खड़ी नजर आईं।
आग ने कैलाबास और सांता मोनिका जैसे क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया, जहां कई हॉलीवुड हस्तियों के घर थे। मैंडी मूर, कैरी एल्वेस और पेरिस हिल्टन जैसे सितारों ने अपने घर खो दिए।
15 years in Los Angeles and I've never seen the wildfires this close to Santa Monica and very populated areas.
pic.twitter.com/6YqdF7eTnM
— Michael Dean (@michaeldeand01) January 8, 2025
अभिनेता बिली क्रिस्टल और उनकी पत्नी जेनिस ने अपना 45 साल पुराना घर खो दिया। उन्होंने कहा, “हमारे घर का हर हिस्सा प्यार और खूबसूरत यादों से भरा हुआ था। इसे खोना दिल तोड़ने जैसा है।”अभिनेता डायलन विंसेंट ने बताया कि लौटकर ऐसी जगह आना बहुत अजीब है, जो अब अस्तित्व में ही नहीं है। उन्होंने कहा, “हमने देखा कि प्राथमिक विद्यालय और पूरा इलाका जलकर समतल हो गया।”* आग अब तक 42 वर्ग मील क्षेत्र को नष्ट कर चुकी है। आग की घटना ने राजनीतिक विवाद भी खड़ा कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने सरकार पर आरोप लगाया कि उसकी लापरवाही और जल प्रबंधन की विफलता के कारण आग इतनी तेजी से फैली। वहीं, राष्ट्रपति बाइडन ने प्रभावित क्षेत्रों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया है और अग्निशमन अभियान पर नजर बनाए हुए हैं।