ट्रैरिफ की धमकी पर ट्रंप को मनाने सीधे अमेरिका में उनके घर पहुंच गए ट्रूडो

Edited By Tanuja,Updated: 30 Nov, 2024 06:15 PM

trudeau flies to florida to meet with trump after tariffs threat

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई योजनाओं में कनाडा और मेक्सिको से ड्रग्स की तस्करी और अवैध प्रवास को रोकने के लिए 25% टैरिफ लगाने ...

International Desk: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई योजनाओं में कनाडा और मेक्सिको से ड्रग्स की तस्करी और अवैध प्रवास को रोकने के लिए 25% टैरिफ लगाने की बात कही है। ट्रंप का कहना है कि यह उनका पहला बड़ा कदम होगा, जिससे अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और सीमाओं पर सुरक्षा सुनिश्चित होगी। की सख्त चेतावनी के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर के साथ फ्लोरिडा पहुंचे। उन्होंने ट्रंप से मुलाकात की, जो एक गोल्फ क्लब में आयोजित हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने डिनर किया और मुख्य मुद्दों पर चर्चा की। हालांकि, बातचीत के परिणामों को गुप्त रखा गया है।

 
PunjabKesari

ट्रंप ने घोषणा की है कि सभी इंपोर्टेड प्रोडक्ट्स पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रूडो ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा, "ट्रंप जो कहते हैं, वह करते हैं।" उन्होंने इस कदम को कनाडाई अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक बताया।  इस टैरिफ योजना के कारण कनाडा और मेक्सिको में चिंता बढ़ गई है। ट्रूडो ने ट्रंप से इस मुद्दे पर समझौता करने की उम्मीद जताई है। ट्रंप ने अमेरिका में बढ़ती अवैध प्रवास और ड्रग्स की तस्करी को रोकने पर जोर दिया है। अमेरिकी सीमा पेट्रोलिंग टीम के मुताबिक, 2023-24 के दौरान मेक्सिको की सीमा से 56,530 और कनाडाई सीमा से 23,721 अवैध प्रवासी पकड़े गए। ट्रंप का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों को पूरी तरह समाप्त करना उनकी प्राथमिकता है।  
PunjabKesari

कनाडा में विपक्षी दलों ने ट्रूडो की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। खालिस्तानी झुकाव वाले सांसद जगमीत सिंह ने ट्रूडो पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी कमजोर नीतियों के कारण कनाडा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान हो सकता है। ट्रंप का यह आक्रामक कदम अमेरिका को अपनी प्राथमिकताओं पर केंद्रित कर सकता है, लेकिन इसके अंतरराष्ट्रीय व्यापार और पड़ोसी देशों के साथ संबंधों पर व्यापक प्रभाव पड़ सकता है। ट्रंप और ट्रूडो की बातचीत के नतीजों का अब इंतजार है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!