mahakumb

ट्रंप ने कनाडा खिलाफ किया "जंग" का ऐलान ! ट्रूडो ने दिया कड़ा जवाब, कहा- "हम युद्ध को तैयार...अमेरिका को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत"

Edited By Tanuja,Updated: 22 Jan, 2025 04:55 PM

trudeau says canada will respond to us tariffs

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है, जिसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसे लेकर कड़ा  जवाब देते हुए कहा कि...

International Desk: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है, जिसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसे लेकर कड़ा  जवाब देते हुए कहा कि कनाडा ऊर्जा क्षेत्र में एक सुपरपावर है और उसके पास तेल और खनिज के ऐसे भंडार हैं जिनकी अमेरिका को जरूरत है। ट्रूडो ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर जरूरत पड़ी तो कनाडा तेजी से और मजबूत जवाबी कार्रवाई करेगा।

 

ट्रंप की धमकी 
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में यह वादा किया था कि वह अमेरिका और मेक्सिको पर 1 फरवरी से टैरिफ लागू करेंगे। उनका दावा है कि इससे अमेरिका को एक स्वर्ण युग मिलेगा और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को उबारने में मदद मिलेगी। इस धमकी के बाद, ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर भी टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिसके खिलाफ जस्टिन ट्रूडो ने विरोध जताया है।

 

 कनाडा की प्रतिक्रिया 
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और अल्बर्टा प्रांत के नेता दोनों का मानना है कि कनाडा 25 प्रतिशत टैरिफ से बच सकता है। ट्रूडो ने कहा, "कनाडा एक ऊर्जा महाशक्ति है और हमारे पास तेल और महत्वपूर्ण खनिज हैं, जिनकी अमेरिका को जरूरत है।" उनका यह बयान सीधे तौर पर ट्रंप के अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के वादे पर था। ट्रूडो ने यह भी कहा कि अगर टैरिफ लागू हुए तो कनाडा पहले से भी तेज और मजबूत प्रतिक्रिया देगा। 

 

ओंटारियो के नेता डौग फोर्ड का बयान 
ओंटारियो के प्रमुख डौग फोर्ड ने कहा कि टैरिफ लागू होने की स्थिति में कनाडा पूरी तरह से आर्थिक युद्ध के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, "ट्रंप ने कनाडा के खिलाफ आर्थिक युद्ध की घोषणा की है, और हम अपनी अर्थव्यवस्था की रक्षा के लिए अपने टूल बॉक्स में मौजूद हर उपकरण का इस्तेमाल करेंगे।" फोर्ड ने यह भी कहा कि जैसे ही टैरिफ लागू होंगे, वह ओंटारियो के शराब नियंत्रण बोर्ड को आदेश देंगे कि वे सभी अमेरिकी निर्मित शराब को अलमारियों से हटा लें। उनका दावा है कि कनाडा दुनिया में शराब के सबसे बड़े खरीदारों में से एक है, और यह कदम अमेरिका के लिए एक संदेश होगा।

 

 जवाबी कार्रवाई का भरोसा 
जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि अगर अमेरिका ने टैरिफ लगाए, तो कनाडा कड़ी जवाबी कार्रवाई करेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा पहले भी ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान मुक्त व्यापार समझौते पर दोबारा बातचीत करने में सफल रहा था, और इस बार भी अगर जरूरत पड़ी तो कनाडा उसी तरह का कदम उठाएगा।  फोर्ड ने यह भी चेतावनी दी कि कनाडा अमेरिकी उत्पादों पर डॉलर-दर-डॉलर टैरिफ लगाएगा। "हम रिपब्लिकन-शासित क्षेत्रों को भी निशाना बनाएंगे," फोर्ड ने कहा। "कनाडाई नागरिकों को जरूर दर्द होगा, लेकिन अमेरिकी नागरिकों को भी इसका असर महसूस होगा।" उन्होंने यह भी कहा कि यह कनाडा के लिए एक उदाहरण होगा, और अगर ट्रंप कनाडा को निशाना बनाने में सफल होते हैं, तो बाकी देशों को भी यह समझ लेना चाहिए कि वह अगला निशाना हो सकते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!