Edited By Tanuja,Updated: 17 Mar, 2025 02:04 PM

अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गैबार्ड ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की पहल की सराहना की है।...
Washington: अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गैबार्ड ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की पहल की सराहना की है। उन्होंने ट्रंप की कूटनीतिक कोशिशों को समर्थन देते हुए कहा, "धन्यवाद @realDonaldTrump, अमेरिकी जनता के हितों और शांति के लिए आपके अडिग नेतृत्व के लिए।"
ज़ेलेंस्की पर साधा निशाना
गैबार्ड ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि उनके उद्देश्य अमेरिका से अलग हैं। उन्होंने कहा, "ज़ेलेंस्की कहते हैं कि वह युद्ध समाप्त करना चाहते हैं, लेकिन वह केवल तभी इसे खत्म करेंगे जब यूक्रेन को पूरी तरह से जीत मिले। चाहे इसकी कीमत तीसरे विश्व युद्ध या परमाणु युद्ध के रूप में ही क्यों न चुकानी पड़े।"
पुतिन से बातचीत करेंगे ट्रंप
हाल ही में, ट्रंप ने ऐलान किया कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मंगलवार को बातचीत करेंगे, ताकि युद्धविराम को लेकर संभावनाएं तलाशी जा सकें। ट्रंप ने कहा, हम देखना चाहते हैं कि क्या इस युद्ध को समाप्त किया जा सकता है।" विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की कूटनीतिक रणनीति रूस और यूक्रेन के बीच तनाव को कम करने में सहायक हो सकती है। अमेरिका में कई लोग उनके इस प्रयास को शांति बहाली की दिशा में सकारात्मक कदम मान रहे हैं।