Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 18 Apr, 2025 08:56 AM
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की खुलकर तारीफ की है। ट्रम्प ने कहा, "मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं।" मेलोनी ट्रम्प से मुलाकात करने वाली पहली यूरोपीय नेता बन गई हैं, जो टैरिफ जैसे अहम मुद्दों पर...
इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की खुलकर तारीफ की है। ट्रम्प ने कहा, "मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं।" मेलोनी ट्रम्प से मुलाकात करने वाली पहली यूरोपीय नेता बन गई हैं, जो टैरिफ जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत के लिए पहुंचीं।
व्यापारिक मसलों पर हुई चर्चा
हाल ही में अमेरिका और यूरोपीय देशों के बीच व्यापार शुल्क को लेकर तनाव बढ़ गया है। ट्रम्प के टैरिफ नीति की वजह से कई देशों ने प्रतिक्रिया दी है, लेकिन इस बीच मेलोनी ने पहल करते हुए ट्रम्प से सीधी बातचीत की। इस मुलाकात ने अमेरिका-इटली संबंधों में नई गर्मजोशी भर दी है।
मेलोनी की शैली पर ट्रम्प ने जताया भरोसा
ट्रम्प ने न सिर्फ मेलोनी के राजनीतिक नजरिए की तारीफ की, बल्कि उनके नेतृत्व की शैली को भी मजबूत और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि मेलोनी की सोच और बातचीत का तरीका काफी प्रभावशाली है।