दोषसिद्धि के बाद बढ़ी ट्रंप की मुश्किलें; 11 जुलाई को सुनाई जाएगी सजा, वैश्विक यात्रा पर लग सकता बैन

Edited By Tanuja,Updated: 01 Jun, 2024 01:02 PM

trump may face travel restrictions in some countries

‘पॉर्न स्टार' स्टॉर्मी डेनियल्स को गुप्त तरीके से धन देने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप को कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 आरोपों में बृहस्पतिवार को दोषी ठहराए जाने के बाद उनको...

वॉशिंगटनः ‘पॉर्न स्टार' स्टॉर्मी डेनियल्स को गुप्त तरीके से धन देने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप को कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 आरोपों में बृहस्पतिवार को दोषी ठहराए जाने के बाद उनको वैश्विक यात्रा प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है। कई देशों जिनमें G7 के सदस्य कनाडा, यू.के. और जापान के साथ-साथ इज़राइल और चीन शामिल हैं, ऐसी नीतियाँ स्थापित की हैं जो गंभीर अपराध के दोषी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाती हैं। इन नियमों के परिणामस्वरूप अक्सर वीज़ा या प्रवेश परमिट स्वतः ही अस्वीकार कर दिए जाते हैं, जिसका संभावित रूप से ट्रंपकी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर प्रभाव पड़ सकता है। वे देश जो दोषी अपराधियों को प्रवेश की अनुमति नहीं देते उनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन,क्यूबा, भारत, ईरान, इज़राइल, जापान, केन्या, मकाऊ, न्यूज़ीलैंड, दक्षिणअफ़्रीका, ताइवान, यूनाइटेड किंगडम के नाम शामिल हैं।

 

PunjabKesari

इस मामले में दोषसिद्धि के बाद  ट्रंप किसी गंभीर अपराध के लिए दोषी ठहराए गए अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइड्न के चुनाव प्रचार अभियान दल ने कहा कि कानून से ऊपर कोई भी नहीं है, जबकि ट्रंप ने कहा कि यह फैसला एक दोषपूर्ण राजनीतिक व्यवस्था का परिणाम है। ट्रंप को सजा सुनाए जाने की तिथि 11 जुलाई निर्धारित की गई है। इसके चार दिन बाद ही विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन' में उन्हें पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों में औपचारिक रूप से पार्टी उम्मीदवार नामित किया जाना है। ट्रंप ने उनके खिलाफ फैसला सुनाए जाते ही कहा, ‘‘यह शर्मनाक है। यह एक विवादित न्यायाधीश द्वारा की गई दोषपूर्ण, भ्रष्ट सुनवाई थी।'' उन्होंने कहा, ‘‘असली फैसला पांच नवंबर को लोग सुनाएंगे। वे जानते हैं कि यहां क्या हुआ और हर कोई जानता है कि यहां क्या हुआ।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं निर्दोष हूं। मैं अपने देश के लिए लड़ रहा हूं। मैं अपने संविधान के लिए लड़ रहा हूं। हमारे पूरे देश में इस समय धांधली हो रही है।''

PunjabKesari

ट्रंप ने आरोप लगाया कि बाइडेन प्रशासन ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह शर्मनाक हैं और इसके खिलाफ हम लड़ते रहेंगे। हम अंत तक लड़ेंगे और हम जीतेंगे क्योंकि हमारा देश नरक में चला गया है।'' बाइडन के चुनाव प्रचार अभियान ने जूरी के फैसले का स्वागत किया। ‘बाइडेन-हैरिस 2024 कम्युनिकेशंस' के निदेशक माइकल टायलर ने कहा, ‘‘हमने आज न्यूयॉर्क में देखा कि कानून से ऊपर कोई भी नहीं है।'' ट्रंप द्वारा पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को धन दिए जाने का यह मामला 2016 का है। उस समय ट्रंप के पॉर्न स्टार के साथ संबंध होने की बातें सामने आई थीं और आरोप है कि उन्होंने इसे छिपाने के लिए स्टॉर्मी को एक लाख 30 हजार डॉलर का भुगतान किया था। पूर्व राष्ट्रपति की कंपनी ने यह धन उनके वकील माइकल कोहेन को दिया था जिन्होंने ट्रंप की ओर से पॉर्न स्टार को इसका भुगतान किया।  

PunjabKesari

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!