mahakumb

अमेरिका ने आज से कनाडा-मेक्सिको पर 'ट्रंप' टैरिफ किया लागू, चीन पर भी कसेगा शिकंजा  !  जोरदार जवाब देने की तैयारी में ट्रूडो

Edited By Tanuja,Updated: 01 Feb, 2025 01:16 PM

trump nothing canada mexico or china can do to delay feb 1 tariffs

मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि 1 फरवरी से लागू होने वाले नए टैरिफ को रोकने के लिए कनाडा, मेक्सिको या चीन कुछ नहीं कर सकते। ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि ये ...

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि 1 फरवरी से लागू होने वाले नए टैरिफ को रोकने के लिए कनाडा, मेक्सिको या चीन कुछ नहीं कर सकते। ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि ये टैरिफ अमेरिकी व्यापार और अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी हैं और किसी भी देश के दबाव में इसमें बदलाव नहीं किया जाएगा।  उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन नए टैरिफ से अमेरिकी उद्योगों को फायदा होगा और चीन समेत अन्य देशों के साथ व्यापार संतुलन बनाने में मदद मिलेगी।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार से कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि चीन पर भी इसी तरह के टैरिफ लगाने की योजना बनाई जा रही है।  

ये भी पढ़ेंः-मरीजों को ला रहा विमान कटी पंतग की तरह आसमान से लुढ़का, जमीन पर गिरते ही हुआ ब्लास्ट और उड़ गए परखच्चे ! (VIDEO) 

 कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ क्यों?   
व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा,  "हमें कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाना ही होगा, क्योंकि इन देशों के कारण हमें भारी व्यापार घाटा हो रहा है। ये टैरिफ समय के साथ बढ़ भी सकते हैं।" उन्होंने अवैध आव्रजन, नशीले पदार्थों की तस्करी और व्यापार घाटे को टैरिफ लगाने की मुख्य वजह बताया।  


ये भी पढ़ेंः-अमेरिकाः FBI चीफ पद के लिए नामित भारतवंशी वकील ने सीनेट में सुनवाई दौरान कहा "जय श्री कृष्ण", माता-पिता के छूए पैर (VIDEO)
 

क्या तेल पर भी लगेगा टैरिफ? 
ट्रंप ने कहा कि वे तेल पर टैरिफ लगाने पर भी विचार कर रहे हैं।  हम देखेंगे कि तेल की कीमतें क्या हैं। अगर वे हमें उचित कीमत नहीं देते या सही व्यवहार नहीं करते, तो हमें कदम उठाना होगा।"  "चीन को अमेरिका में फेंटेनाइल (एक खतरनाक नशीला पदार्थ) भेजना बंद करना होगा। इसके लिए उसे टैरिफ भी देना पड़ेगा।" गौरतलब है कि अमेरिकी प्रशासन फेंटेनाइल को देश के लिए सबसे बड़ा नशीली दवाओं का संकट मानता है।  

ये भी पढ़ेंः-श्रीलंका ने वाहनों के आयात पर प्रतिबंध हटाया, क्या कार खऱीदना होगा आसान ?
 

कनाडा का जवाब: ट्रूडो ने दी चेतावनी   
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि अगर अमेरिका टैरिफ लगाता है, तो कनाडा भी जोरदार जवाब देगा। "हम नहीं चाहते कि ऐसा हो, लेकिन अगर अमेरिका ने टैरिफ बढ़ाया, तो हम भी उचित और सख्त जवाब देंगे। सभी विकल्प खुले हैं।"  अमेरिका के इस फैसले से कनाडा और मेक्सिको के साथ व्यापारिक संबंधों में तनाव बढ़ सकता है। अब यह देखना होगा कि दोनों देश इस फैसले का किस तरह जवाब देते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!