ट्रम्प टीम में स्वास्थ्य मंत्री बन रहे केनेडी जूनियर का ऐलान-अमेरिका में फास्ट फूड पर लगेगी लगाम, स्कूलों पर होगा कड़ा एक्शन

Edited By Tanuja,Updated: 16 Nov, 2024 01:21 PM

trump s health secretary pick rfk jr rips his love for fast food

अमेरिका में फास्ट फूड के बढ़ते कारोबार पर अब सख्त कार्रवाई होने वाली है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नई कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री बनने जा रहे रॉबर्ट एफ. केनेडी जूनियर ने फास्ट फूड और प्रोसेस्ड फूड्स पर कड़े ...

न्यूयॉर्कः अमेरिका में फास्ट फूड के बढ़ते कारोबार पर अब सख्त कार्रवाई होने वाली है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नई कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री बनने जा रहे रॉबर्ट एफ. केनेडी जूनियर ने फास्ट फूड और प्रोसेस्ड फूड्स पर कड़े प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है।  ट्रम्प ने गृह मंत्री के रूप में नॉर्थ डकोटा के गवर्नर डो बर्गम को नामित किया है। बर्गम ऊर्जा क्षेत्र में बड़े बदलावों के पक्षधर हैं और ट्रम्प के तेल व गैस उद्योग के एजेंडे का समर्थन करते हैं।  केनेडी ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री का पद संभालते ही स्कूली बच्चों के लंचबॉक्स से प्रोसेस्ड और फास्ट फूड्स जैसे पिज्जा और बर्गर को हटाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने प्रोसेस्ड मिल्क और स्टेम सेल बेस्ड फूड्स को भी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताते हुए इन्हें हटाने का संकल्प लिया है।  


ये भी पढ़ेंः- ट्रंप के आते ही लाखों लोगों पर गिरेगी गाज ! रामास्वामी ने सरकारी नौकरियों में भारी कटौती काकिया ऐलान, कहा-"हम देश को बचाएंगे"
 


 वह आरओ पानी के बजाय साधारण पानी पीने को बढ़ावा देने की बात कर चुके हैं।  केनेडी लंबे समय से फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) की कार्यप्रणाली के आलोचक रहे हैं।   उन्होंने कहा, "जो अधिकारी जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं, उन्हें अपना रिकॉर्ड सुधारना होगा या अपनी नौकरी छोड़नी होगी ग्रॉसरी स्टोर्स में आसानी से मिलने वाले अनहेल्दी फूड्स और ड्रिंक्स पर उनकी नजर है। बता दें कि 70 साल के रॉबर्ट एफ. केनेडी जूनियर फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं।   वह रोजाना 25 पुलअप और दो घंटे की एक्सरसाइज करते हैं।   उनके डाइट चार्ट में ऑलिव और नारियल तेल से बना खाना शामिल है। वह मूंगफली, सरसों और सोयाबीन तेल को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानते हैं।

 

फास्ट फूड इंडस्ट्री पर असर  
अमेरिका की 42 लाख करोड़ रुपए की फास्ट फूड इंडस्ट्री में मैकडोनाल्ड्स, केएफसी, डोमिनोज, और सबवे जैसे बड़े नाम शामिल हैं।   केनेडी की नीतियों से इन कंपनियों के कारोबार पर असर पड़ सकता है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!