mahakumb

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह ठंड के कारण बंद कमरे में होगा

Edited By Parveen Kumar,Updated: 17 Jan, 2025 11:27 PM

trump s swearing in ceremony will be held behind closed doors due to cold

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर बताया कि उनके शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सोमवार को देश की राजधानी में कैपिटल रोटुंडा में किया जाएगा।

नेशनल डेस्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर बताया कि उनके शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सोमवार को देश की राजधानी में कैपिटल रोटुंडा में किया जाएगा। यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि मौसम में बहुत ठंड रहने की संभावना है।

शपथ ग्रहण दिवस पर आम तौर पर ठंड होती है, लेकिन सोमवार को विशेष रूप से ठंडा मौसम रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक रहने का अनुमान है। हवाएं भी तेज चलने की संभावना है।

ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने रोनाल्ड रीगन के 1985 के शपथ ग्रहण समारोह की तरह कैपिटल रोटुंडा में शपथ ग्रहण करने का आदेश दिया है, क्योंकि उस समय भी मौसम बहुत ठंडा था। उन्होंने यह भी बताया कि इस समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति और मेहमान शामिल होंगे और यह टीवी पर देखने वालों के लिए एक शानदार अनुभव होगा।

ट्रम्प ने यह भी कहा कि देश में आर्कटिक तूफान चल रहा है और वह नहीं चाहते कि किसी को ठंड या किसी अन्य कारण से चोट पहुंचे। उन्होंने समर्थकों से अपील की कि वे गर्म कपड़े पहनकर आएं क्योंकि इस दिन हजारों लोग बाहर रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!