Edited By Tanuja,Updated: 16 Sep, 2024 11:13 AM
अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने कहा है कि फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गोल्फ क्लब में रविवार को...
Washington: अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने कहा है कि फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के गोल्फ क्लब में रविवार को ‘‘उनकी हत्या की कोशिश'' की गई। इस घटना से मात्र नौ सप्ताह पहले ही एक बंदूकधारी ने पेंसिल्वेनिया में 13 जुलाई को एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप (78) को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी। इस हमले में एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूकर निकल गई थी। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वह सुरक्षित और ठीक हैं और प्राधिकारियों ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। फ्लोरिडा के पाम बीच गोल्फ क्लब में जब हमला हुआ, उस समय ट्रंप अपने दोस्त और कैंपेन डोनर स्टीव विटकॉफ के साथ गोल्फ खेल रहे थे तभी अचानक गोलियों की आवाजें सुनाई दी।
राष्ट्रपति चुनाव के बीच दो महीने में दूसरी बार उन पर हमले की कोशिश की गई। इस बार हमला फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स एरिया में किया गया जहां ट्रंप अपनी टीम के साथ खेल रहे थे कि तभी गोलियों की आवाजें आने लगी। स घटना से हरकत में आई सीक्रेट सर्विस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे घबराकर हमलावर अपनी AK-47 राइफल, बैगपैक और अन्य सामान छोड़कर फरार हो गया जिसे बाद में धर दबोचा गया। पाम बीच काउंटी शेरिफ रिक ब्रैडशॉ ने बताया कि दरअसल एक सीक्रेट सर्विस एजेंट ने गोल्फ क्लब की बाड़ से निकली एक स्कोप वाली राइफल बैरल को देखा था।एजेंट ने इसके बाद जवाबी फायरिंग की । सीक्रेट सर्विस ने बताया कि हमलावर ट्रंप से 250-350 मीटर की दूरी पर था। ट्रंप को जब पता चला कि उन पर हमले की कोशिश की गई तो वह सबसे पहले तो चौंक गए लेकिन अगले ही मिनट पर इसे लेकर मजाक करने लगे। उन्होंने फोन कर अपने सलाहकारों और सहयोगियों को इस घटना की जानकारी दी और मजाक करने लगे। ट्रंप ने ऐसा ही एक कॉल व्हाइट हाउस में उनके डॉक्टर रह चुके रॉनी एल. जैक्सन को किया।
जैक्सन ने बताया कि ट्रंप ने उनसे कहा कि वह खुश हैं कि उन्हें आज उनकी सेवाएं नहीं लेनी पड़ी। बता दें कि जैक्सन वही डॉक्टर हैं, जिन्होंने पेंसिल्वेनिया में ट्रंप पर हुए हमले के बाद तुरंत उनके कान का इलाज किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने अपने सहयोगियों को बाद में बताया कि उन्हें बहुत निराशा हुई कि वह गोल्फ गेम खत्म नहीं कर पाए। इस दौरान ट्रंप ने यहां तक कहा कि उन्हें गेम के दौरान एक्स्ट्रा प्वॉइन्ट भी मिला था, जिसका फायदा वह नहीं उठा सके वह स्ट्रोक नहीं कर सके। इस हमले के बाद ट्रंप ने अपने समर्थकों के नाम संदेश में कहा कि में किसी भी हालत में सरेंडर नहीं करूंगा. मेरे आसपास गोलीबारी हुई थी, लेकिन इससे पहले कि अफवाहें कंट्रोल से बाहर निकलें, मैं चाहता था कि आप पहले यह सुनें: मैं सुरक्षित और ठीक हूं! कुछ भी मुझे रोक नहीं सकेगा. मैं कभी-भी सरेंडर नहीं करूंगा।
कौन है संदिग्ध हमलावर?
संदिग्ध हमलावर की पहचान रायन वेस्ली राउथ के तौर पर की गई है. वह फिलहाल हवाई में रहता है और उस पर दर्जनभर से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह मूल रूप से नॉर्थ कैरोलिना का रहने वाला है, जहां उसे ड्रग्स रखने, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने और अभी अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया जा चुका है. उसे मार्टिन काउंटी में ट्रैफिक सिग्नल से गिरफ्तार किया गया.