Breaking




अमेरिका ने सोमालिया में ISIS ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक, ट्रंप बोले-"हम तुम्हें ढूंढ लेंगे, चुन-चुन कर खत्म करेंगे "

Edited By Tanuja,Updated: 02 Feb, 2025 01:52 PM

trump says airstrikes on isis in somalia killed terrorists

अमेरिका ने शनिवार (स्थानीय समयानुसार) सोमालिया में  इस्लामिक स्टेट (ISIS)  के आतंकवादियों के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर  हवाई हमले...

Washington: अमेरिका ने शनिवार (स्थानीय समयानुसार) सोमालिया में  इस्लामिक स्टेट (ISIS)  के आतंकवादियों के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर  हवाई हमले  किए। अमेरिकी रक्षा सचिव  पीट हेगेस्ट  ने बताया कि राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर गोलिस पर्वत क्षेत्र  में ये हमले किए गए, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए ।  


 
ट्रंप का कड़ा संदेश – "हम तुम्हें ढूंढ लेंगे, खत्म कर देंगे"
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सैन्य अभियान की जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  X (पूर्व में ट्विटर)  पर दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने आतंकवादियों पर हमले का आदेश दिया क्योंकि वे गुफाओं में छिपे हुए थे और अमेरिका तथा उसके सहयोगियों के खिलाफ  साजिश रच रहे थे।  "आज सुबह मैंने ISIS के हमले की साजिश रचने वाले और सोमालिया में भर्ती करने वाले आतंकवादियों पर सटीक सैन्य हवाई हमले का आदेश दिया। ये हत्यारे गुफाओं में छिपे हुए थे, जहां हमारी सेना ने उन्हें खोज निकाला और पूरी तरह नष्ट कर दिया। हमने किसी भी नागरिक को नुकसान पहुंचाए बिना कई आतंकवादियों को मार गिराया।"  ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिकी सेना ने ISIS की क्षमता को कमजोर कर दिया है और अब वे अमेरिका व उसके सहयोगियों को नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे। 

 

बाइडेन प्रशासन पर ट्रंप का हमला 
ट्रंप ने इस हमले के बहाने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना इस ISIS कमांडर को वर्षों से निशाना बना रही थी , लेकिन बाइडन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।"हमारी सेना ने सालों से इस ISIS हमले की साजिश रचने वाले आतंकवादी को ट्रैक किया था, लेकिन बाइडन और उनके साथी इसे खत्म करने के लिए कोई निर्णायक कार्रवाई नहीं कर सके।" ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा:  "मैंने कर दिखाया! ISIS और अमेरिकियों पर हमला करने वाले अन्य सभी आतंकियों के लिए हमारा संदेश स्पष्ट है – हम तुम्हें खोज निकालेंगे, और हम तुम्हें खत्म कर देंगे।" अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगेस्ट ने कहा कि यह हवाई हमला  अमेरिका और उसके सहयोगियों की सुरक्षा  के लिए बेहद जरूरी था।

 

उन्होंने बताया कि इस हमले ने ISIS के हमले की योजना बनाने, आतंकवादियों की भर्ती करने और संचालन करने की क्षमता को कमजोर किया है।  "संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारे सहयोगी, राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में, हमेशा आतंकवादियों को खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।" ISIS के खिलाफ ट्रंप का सख्त रुख ट्रंप प्रशासन ने पहले भी   ISIS और अन्य आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। ट्रंप इससे पहले भी  ISIS आतंकियों को खत्म करने के लिए हवाई हमलों  के आदेश दे चुके हैं।  उन्होंने बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद अमेरिका को सीरिया से बाहर निकालने की वकालत भी की थी।  

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!