यूक्रेन-ग्रीनलैंड रिपोर्ट पर फूटा ट्रंप का गुस्सा, कहा-' CBS और 60 Minutes को चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत'

Edited By Tanuja,Updated: 14 Apr, 2025 03:55 PM

trump says cbs and 60 minutes should pay a big price

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अमेरिकी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाली समाचार पत्रिका ‘CBS' द्वारा अपने कार्यक्रम ‘60 मिनट्स' में यूक्रेन और ग्रीनलैंड पर कार्यक्रम प्रसारित

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अमेरिकी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाली समाचार पत्रिका ‘CBS' द्वारा अपने कार्यक्रम ‘60 मिनट्स' में यूक्रेन और ग्रीनलैंड पर कार्यक्रम प्रसारित करने के तुरंत बाद ‘CBS' और ‘60 मिनट्स' (60 Minutes) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि टेलीविजन नेटवर्क नियंत्रण से बाहर हो गया है और उनके पीछे पड़ने के लिए उसे ‘‘बड़ी कीमत चुकानी होगी''। राष्ट्रपति ने अपने ‘ट्रुथ सोशल' पर कहा, ‘‘लगभग हर हफ्ते ‘60 मिनट्स' में... अपमानजनक और बदनाम करने वाले तरीके से ट्रंप का नाम लिया जाता है, लेकिन इस सप्ताहांत का प्रसारण उन सभी कार्यक्रमों से ऊपर है।''

ये भी पढ़ेंः- अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर पर जिनपिंग का कड़ा संदेश- 'व्यापार युद्ध से सभी को नुकसान...कोई विजेता नहीं'

 

उन्होंने संघीय संचार आयोग (FCC) के अध्यक्ष ब्रेंडन कार से ‘‘उनके गैरकानूनी और अवैध व्यवहार के लिए'' अधिकतम जुर्माना और दंड देने का आह्वान किया। नेटवर्क ने इस बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। ट्रंप ने पिछले साल डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के साथ एक साक्षात्कार को संपादित करने के तरीके को लेकर ‘60 Minutes' के खिलाफ 20 अरब डॉलर का मुकदमा दायर किया है। राष्ट्रपति का दावा है कि हैरिस को अच्छा दिखाने के लिए कार्यक्रम को संपादित किया गया था। हालांकि चैनल ने इस बात से इनकार किया है। ऐसी खबरें हैं कि ट्रंप के वकील और ‘सीबीएस' की मूल कंपनी समझौता वार्ता में शामिल हैं। कार और एफसीसी ने उसी मामले के बारे में ‘CBS' न्यूज की समानांतर जांच शुरू की है, जो उन कई मामलों में से एक है जिसमें ‘ABC न्यूज', ‘NBC', ‘पीबीएस', ‘एनपीआर' और ‘वॉल्ट डिजनी' कंपनी भी शामिल हैं।


ये भी पढ़ेंः- ट्रंप की राह पर कनाडाई नेता पोइलिएवर ! प्रवासियों को देश से निकालने की खाई कसम
 

कानूनी लड़ाई के बावजूद ‘60 Minutes' ने ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के बाद से उनके प्रशासन की कवरेज में कोई कमी नहीं की है, खासकर संवाददाता स्कॉट पेली ने। पेली ने यूक्रेन की यात्रा की और देश के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ एक साक्षात्कार किया, जहां इस महीने की शुरुआत में रूसी हमले में नौ बच्चे मारे गए थे। रविवार को प्रसारित साक्षात्कार में जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन पर आक्रमण के लिए वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से ‘‘100 प्रतिशत'' नफरत करते हैं और उन्होंने ट्रंप को अपने देश की यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया ताकि वह देख सकें कि क्या किया गया है। रविवार को संवाददाता जॉन वर्थाइम ने ग्रीनलैंड से रिपोर्ट की थी और बताया था कि देश में कुछ लोग ट्रंप की नियंत्रण लेने की इच्छा के बारे में क्या कह रहे हैं। अपने सोशल मीडिया संदेश में ट्रंप ने कहा कि ‘60 मिनट्स' अब एक समाचार शो नहीं रह गया है और उन्होंने जो किया है और वे जो कर रहे हैं, उसके लिए उन्हें जिम्मेदार होना चाहिए। 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!