mahakumb

ओवल ऑफिस में  बवाल: ट्रंप की नाराज़गी व जेलेंस्की की हिम्मत ! तीखी बहस के बाद अमेरिका-यूरोप में दरार !

Edited By Tanuja,Updated: 01 Mar, 2025 12:27 PM

trump slams zelensky in oval office showdown us support in question

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में हुई बैठक अप्रत्याशित रूप से तनावपूर्ण हो गई। बैठक के दौरान ट्रंप ...

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में हुई बैठक अप्रत्याशित रूप से तनावपूर्ण हो गई। बैठक के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की को फटकार लगाते हुए कहा कि वह "लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।" इस बहस के बाद अमेरिका और यूरोप के बीच यूक्रेन के मुद्दे पर गहरे मतभेद सामने आ गए।

 

 ओवल ऑफिस में बढ़ा तनाव  
ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की के बीच लगभग 45 मिनट तक बातचीत चली, लेकिन अंतिम 10 मिनट में स्थिति और गरमा गई। उपराष्ट्रपति वेंस ने जेलेंस्की से कहा,  "राष्ट्रपति जी, ओवल ऑफिस में आकर अमेरिकी मीडिया के सामने इस मामले को उठाना अपमानजनक है।"  जेलेंस्की ने जब आपत्ति जताने की कोशिश की, तो ट्रंप ने तेज आवाज में कहा,  "आप तीसरे विश्व युद्ध को न्योता दे रहे हैं और यह देश के प्रति बहुत अपमानजनक है, जिसने आपको इतना समर्थन दिया है।"  

 

 यूक्रेन को सीमित सैन्य सहायता देने का संकेत   
ट्रंप ने संकेत दिया कि अमेरिका यूक्रेन को सैन्य सहायता देना जारी रखेगा, लेकिन वह बहुत अधिक हथियार नहीं भेजना चाहते। उन्होंने कहा, *"हम युद्ध समाप्त होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम दूसरे काम कर सकें।"* उन्होंने जेलेंस्की को रियायतें मांगने की स्थिति में नहीं बताया।  

 

यूरोप ने दिखाया यूक्रेन के प्रति समर्थन 
इस बहस के बाद यूरोप के कई नेताओं ने जेलेंस्की के प्रति समर्थन जताया। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा,  "आपकी गरिमा ने यूक्रेन के लोगों की बहादुरी को दर्शाया है। हम आपके साथ काम करते रहेंगे।"  फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा,  "रूस एक हमलावर है और यूक्रेन पीड़ित। हमने यूक्रेन की मदद करना सही समझा था और ऐसा करना जारी रखेंगे।"  इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच शिखर सम्मेलन बुलाने की मांग की, ताकि यूक्रेन पर आगे की रणनीति तय की जा सके। जर्मनी के संभावित अगले चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने कहा,  "हम यूक्रेन के साथ हैं और हमें इस युद्ध में हमलावर और पीड़ित को लेकर भ्रमित नहीं होना चाहिए।"  

 

 यूक्रेन के समर्थन में अमेरिकी सांसदों की आलोचना 
व्हाइट हाउस ने ट्रंप के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति वेंस की *'अमेरिका फर्स्ट'* नीति को जनता का समर्थन मिल रहा है। विदेश मंत्री मार्को रुबियो और गृह सुरक्षा मंत्री क्रिस्टी नोएम ने ट्रंप की प्रशंसा की। हालांकि, डेमोक्रेट सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा, *"अमेरिकी लोग यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हैं, भले ही ट्रंप रूस के साथ हों।"

 

यूक्रेन ने  सुरक्षा गारंटी मांगी   
जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश तब तक रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल नहीं होगा जब तक उसे भविष्य में किसी हमले से बचाने की सुरक्षा गारंटी नहीं मिल जाती। उन्होंने कहा,  "ट्रंप को समझना होगा कि यूक्रेन रूस के प्रति अपने रुख को एक पल में नहीं बदल सकता।" 

 

ट्रंप की आलोचना 
यूक्रेन के खारकीव शहर पर रूस द्वारा किए गए दो ड्रोन हमलों के बाद क्षेत्रीय प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि जेलेंस्की यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी के बिना किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं हैं। कीव के एक निवासी आर्टेम वसीलीव ने कहा कि ओवल ऑफिस में हुई बातचीत के दौरान अमेरिका ने पूरी तरह से अनादर दिखाया। उन्होंने कहा,  "यूक्रेन पहला देश है जो रूस के सामने खड़ा हुआ है और हम लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।"   
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!